Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ओलंपियन सौम्यजीत घोष के खिलाफ 18 साल की युवती ने लगाया रेप का आरोप, FIR दर्ज

ओलंपियन सौम्यजीत घोष के खिलाफ 18 साल की युवती ने लगाया रेप का आरोप, FIR दर्ज

ओलंपियन टेबल टेनिस प्लेयर सौम्यजीत घोष पर 18 साल की युवती ने रेप का मामला दर्ज करवाया है. युवती ने आरोप लगाया है कि घोष ने शादी का झांसा देकर रेप किया और जबरन गर्भपात भी करवाया. कलकत्ता में इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

Advertisement
Indian table tennis player
  • March 22, 2018 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टेबल टेनिस प्लेयर सौम्यजीत घोष के खिलाफ पुलिस ने युवती से रेप के आरोप पर एफआईआर दर्ज की है. घोष पर आरोप है कि उन्होंने एक 18 वर्षीय युवती को पिछले तीन सालों से शादी का झांसा देते हुए रेप किया है. जिसके चलते पीड़ित 18 वर्षीय युवती ने कलकत्ता के बरसात पुलिस थाने में घोष के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेबल टेनिस खिलाड़ी और ओलंपियन सौम्यजीत की मुलाकात पीड़ित से सोशल मीडिया पर हुई थी और उसके बाद उनका मिलना शुरू हो गया जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी.

महिला ने आरोप लगाया है कि जब उसके परिवार वाले घर पर नहीं होते थे तो दोनों कलकत्ता के बरसात वाले घर पर मिलते थे. इसके अलावा युवती सौम्यजीत के सिल्लीगुड़ी वाले घर पर भी कई बार मिले चुके हैं. इस मामले में युवती के पिता ने बताया कि घोष अब उनकी बेटी को अनदेखा कर रहा है और उसे छोड़ने की बात कह रहा था. जिसके बाद उनके पास पुलिस में जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था.

युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बलात्कार, धोखा देने और आपराधिक साजिश जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती ने एफआईआर में ये भी कहा है कि सौम्यजीत ने उसका जबरन गर्भपात भी करवाया था. गौरतलब है कि 2012 और 2016 में सौम्यजीत घोष ओलंपियन खेलों में क्वालीफाई किया था.

जानवरों को बचाने के लिए आगे आए स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल, वाइल्डलाइफ केंद्रों का किया दौरा

निदहास ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली से कुछ ऐसे मिले सुरेश रैना और शिखर धवन

Tags

Advertisement