Advertisement

मैदान में चमकेंगे भारत के सितारे, PV सिंधु, बलराज पंवार समेत कई भारतीय एथलीट दिखाएंगे अपनी ताकत

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला दिन काफी शानदार रहा. लेकिन पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला. आज यानी 28 जुलाई को एक बार फिर भारतीय एथलीट अपनी ताकत दिखाएंगे, जिसमें बॉक्सिंग से लेकर बैडमिंटन, तीरंदाजी, शूटिंग और टेनिस के एथलीट शामिल हैं. ये स्टार एथलीट होंगे शामिल 1. मनु भाकर: मनु […]

Advertisement
मैदान में चमकेंगे भारत के सितारे, PV सिंधु, बलराज पंवार समेत कई भारतीय एथलीट दिखाएंगे अपनी ताकत
  • July 28, 2024 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला दिन काफी शानदार रहा. लेकिन पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला. आज यानी 28 जुलाई को एक बार फिर भारतीय एथलीट अपनी ताकत दिखाएंगे, जिसमें बॉक्सिंग से लेकर बैडमिंटन, तीरंदाजी, शूटिंग और टेनिस के एथलीट शामिल हैं.

ये स्टार एथलीट होंगे शामिल

1. मनु भाकर: मनु भाकर की नजर निशानेबाजी में पदक जीतने पर है. टोक्यो 2020 में पिस्टल की खराबी से निराश भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफाइंग राउंड में 580 अंक बनाए. इनका फाइनल मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे होगा. अगर वह जीत गईं तो निशानेबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएंगी।

2. PV सिंधु: PV सिंधु आज बैडमिंटन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. दोपहर 12:50 बजे ग्रुप एम में उनका मुकाबला मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक से होगा. सिंधु ने रियो 2016 में रजत पदक और टोक्यो 2020 में ब्रोंज मेडल जीता. अब उनकी नजर पेरिस 2024 में गोल्ड मेडल जीतने पर है।

3. शरत कमल और मनिका बत्रा: टेबल टेनिस में अनुभवी शरत कमल पुरुष सिंगल के 64वें राउंड में डेनी कोज़ुल के खिलाफ खेलेंगे. महिलाओं के 64वें राउंड में मनिका बत्रा का सामना ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्सी से और श्रीजा अकुला का सामना स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से होगा.

4. अंकिता भगत, दीपिका कुमारी और भजन कौर: अंकिता भगत, दीपिका कुमारी और भजन कौर की मौजूदगी वाली महिला आर्चरी टीम रैंकिंग राउंड में चौथे स्थान पर रही थी. क्वार्टर फाइनल में टीम का मुकाबला शाम 5:45 बजे फ्रांस या नीदरलैंड से होगा. मेडल राउंड भी आज ही होंगे.

5. निखत ज़रीन: मुक्केबाजी में, निखत ज़रीन अपने ओलंपिक डेब्यू में महिलाओं के 50 किग्रा राउंड 32 में 3:50 बजे IST पर जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लॉटज़र से भिड़ेंगी।

6. श्रीहरि नटराज और धीनिधि देसिंगु: तैराकी में, श्रीहरि नटराज (पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक) और धीनिधि देसिंगु (महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल) अपनी हीट में प्रतिस्पर्धा करेंगे. श्रीहरि नटराज का कार्यक्रम दोपहर 3:15 बजे है, जबकि धिनिधि देसिंगु का कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे है।

7. रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम: टेनिस में, रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी क्ले कोर्ट पर राउंड 32 में फ्रांस के गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वासेलिन के खिलाफ खेलेंगे. शनिवार को बारिश के कारण मैच स्थगित कर दिया गया था.

8. बलराज पंवार: रोइंग में बलराज पंवार पुरुष सिंगल स्कल्स रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगे. पंवार शनिवार को अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहे और क्वार्टर फाइनल के लिए स्वचालित रूप से क्वालीफाई नहीं कर सके।

Also read….

ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसे में मृत छात्रों की हुई पहचान

Advertisement