नई दिल्ली. मोहम्मद शमी इन दिनों बुरे दौरे से गुजर रहें हैं. इस बीच शमी को भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का समर्थन प्राप्त हुआ है. बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. शमी के घायल होने पर रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि इस बंदे ने हाल के दिनों में बहुत कुछ सहा है, इसके जल्दी सही होने के लिए शुभकामनाएं. शमी के सिर पर काफी चोट आई है. उन्हें सिर पर कई टांके भी लगे हैं. वह देहरादून से दिल्ली आ रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिलहाल वह देहरादून में हैं और स्वास्थय लाभ ले रहे हैं. इस चोट के बाद देखना यह होगा कि वह आईपीएल के शुरुआती मैचों के लिए फिट हो पाएंगे नहीं. शमी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा हैं. फिलहाल शमी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
इससे पहले शमी को पत्नी हसीन जहां से विवाद के मामले में बीसीसीआई से क्लीन चिट मिल गई थी. उनका कांन्ट्रैक्ट फिर से बहाल कर दिया गया है और वे अब आईपीएल के लिए भी उपलब्ध हो गए हैं. अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच बीसीसीआई से मिली क्लीन चिट के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि वह अपनी बेगुनाही साबित कर लेंगे. बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई यानी एसीयू तेज गेंदबाज को उनकी पत्नी द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों से दोषमुक्त करार दे दिया और इसके बाद बोर्ड ने उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दे दी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने एसीयू के अपने प्रमुख नीरज कुमार से इन आरोपों की जांच करने के लिये कहा था कि इस गेंदबाज ने पाकिस्तानी महिला अलिश्बा के जरिये किसी मोहम्मद भाई से पैसे लिये थे. बोर्ड के क्लीन चिट मिलने के बाद शमी ने कहा था कि, ‘मुझे पर बहुत ज्यादा दबाव था लेकिन बीसीसीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं. मैं अपने देश के प्रति अपनी वफादारी और प्रतिबद्धता पर सवाल किए जाने से दुखी था. लेकिन मेरा बीसीसीआई की जांच प्रक्रिया में पूरा भरोसा था. मैं मैदान में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं.’शमी इस बार आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे.
VIDEO: बॉल टेम्परिंग पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने लगाई लताड़
VIDEO: स्लेजिंग के बाद बॉल टेम्परिंग पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, इस खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…