नई दिल्लीः टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ शो के हॉस्ट गौरव कपूर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा है कि एक बार वेस्टइंडीज क्रिकेटर कीरेन पोलार्ड ने उन्हें गिरफ्तार कराने के लिए पुलिस को बुला लिया था. यह घटना इस साल जून महीने की है जब भारतीय टीम विंडीज दौरे पर गई थी. बता दें कि हार्दिक पांड्या और कीरेन पोलार्ड दोनों खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. ऐसे में दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बिल्कुल भाईयों जैसा है. मगर इस दोस्ती के चक्कर में एक बार हार्दिक पांड्या गिरफ्तार होते-होते बच गए थे. एक बार हार्दिक और पोलार्ड के साथ कैरेबियाई जमीन पर घूम रहे थे. ऐसे में किरेन पोलार्ड ने एक शरारत करने का फैसला किया.
पांड्या ने कहा कि पोलार्ड ने अपने एक पुलिस वाले दोस्त को बुलाकर मुझे गिरफ्तार करवाने का मजाक किया. पोलार्ड ने पुलिस को फोन कर दिया जो कि उनका दोस्त था. पोलार्ड के पुलिस दोस्त ने मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की. मैं जानता था कि यह केवल मजाक है लेकिन एक समय के बाद यह मजाक बहुत गंभीर हो गया था. मैं भी काफी शांत रहा और मैंने सोचा कि यहां पर भारतीय टीम को बुलाकर मामले को सुलझाया जाए क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया था, लेकिन यह सब केवल एक शरारत थी.
हार्दिक ने बताया कि जब उस पुलिस वाले में उन्हें डराने के लिए किसी को फोन करने का दिखावा किया था उस समय उसने वह फोन को उल्टी दिशा से पकड़ रखा था और तभी वह इस मजाक को समझ गए थे. उस वक्त फोन का स्पीकर वाला हिस्सा नीचे था. कीरेन पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के साथ 2010 से जुड़े हैं.
घटना ने बाद पोलार्ड ने पांड्या से पूछा कि वे इतना सब होने के बाद भी तुम शांत कैसे थे तो मैंने पोलार्ड को कहा कि जब तक तुम मेरे साथ हो, तब तक मुझे किस बात का डर हो सकता है, मैं बेखौफ तुम्हारे शहर में घूम सकता हूं.
फिरोजशाह कोटला में किंग कोहली का नया कारनामा, श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूटा विराट का बल्ला
India vs Sri Lanka: श्रीलंका को बड़ा झटका, रंगना हेराथ दिल्ली टेस्ट से बाहर
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…