मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद की अगुवाई में घोषित की गई टेस्ट टीम में ओपनर के एल राहुल को मौका नहीं दिया गया है. उनकी जगह रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा शुभमन गिल को टीम में मौका दिया गया है. अब हिट मैन रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की ओर से ओपनिंग करेंगे. वेस्टइंडीज दौरे पर असफल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 2 अक्टूबर से शुरू होगा. वहीं 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच महाराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम पुणे में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन मैदान रांची में 23 अक्टूबर से शुरू होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), हनुमा तिवारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा, आर अश्विन , रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल
आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत सबसे शीर्ष पर काबिज है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में 120 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. टेस्ट मैचों में टीम इंडिया वर्तमान में अच्छे फॉर्म में है. साथ ही भारत को घर में हराना किसी भी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखेगी.
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली टेस्ट इतिहास में भारत ही नहीं बल्कि सबसे सफलतम कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा 28 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. इसी तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्विप कर टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने वाले कोहली भारत के पहले और एकमात्र कप्तान हैं.
Is MS Dhoni Retiring ODI Cricket: क्या महेंद्र सिंह धोनी आज वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं ?
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…