Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Indian Squad South Africa Test Series: बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल को मिला मौका, केएल राहुल बाहर

Indian Squad South Africa Test Series: बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल को मिला मौका, केएल राहुल बाहर

India Tour of South Africa Squad, South Africa ke khilaf Team India ka elaan: बीसीसीआई ने 2 अक्टूबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली गांधी-मंडेला फ्रीडम टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के एल राहुल को शामिल नहीं किया गया है. अब रोहित शर्मा ही ओपनिंग करेंगे. वहीं टीम में रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल को मौका दिया गया है.

Advertisement
India Tour of South Africa Squad
  • September 12, 2019 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद की अगुवाई में घोषित की गई टेस्ट टीम में ओपनर के एल राहुल को मौका नहीं दिया गया है. उनकी जगह रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा शुभमन गिल को टीम में मौका दिया गया है. अब हिट मैन रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की ओर से ओपनिंग करेंगे. वेस्टइंडीज दौरे पर असफल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 2 अक्टूबर से शुरू होगा. वहीं 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच महाराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम पुणे में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन मैदान रांची में 23 अक्टूबर से शुरू होगा.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), हनुमा तिवारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा, आर अश्विन , रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल

आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत सबसे शीर्ष पर काबिज है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में 120 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. टेस्ट मैचों में टीम इंडिया वर्तमान में अच्छे फॉर्म में है. साथ ही भारत को घर में हराना किसी भी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारतीय क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=C5j9JIZkkp4

वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली टेस्ट इतिहास में भारत ही नहीं बल्कि सबसे सफलतम कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा 28 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. इसी तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्विप कर टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने वाले कोहली भारत के पहले और एकमात्र कप्तान हैं.

India Vs South Africa T20I Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत अपने होम ग्राउंड्स पर कभी नहीं जीता टी20 मैच, धर्मशाला में होगी विराट कोहली की टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा

Is MS Dhoni Retiring ODI Cricket: क्या महेंद्र सिंह धोनी आज वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं ?

Tags

Advertisement