Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय दल का ऐलान, टी20 में हार्दिक और वनडे में धवन करेंगे कप्तानी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय दल का ऐलान, टी20 में हार्दिक और वनडे में धवन करेंगे कप्तानी

नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेला जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए इस वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर […]

Advertisement
IND vs nz
  • November 14, 2022 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेला जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए इस वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर से बाइलेट्रल सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान किया जा चुका है।

टी20 और वनडे सीरीज खेलेगा भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से तीन मैचों की टी-20 की शुरुआत होने वाली है। जिसके बाद दोनों देशो के बीच इतने ही मैचों की वनडे श्रृंखला भी खेली जाएगी। इन दोनों सीरीज के लिए भारत न्यूजीलैंड का दौरा करेगा। चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। टी-20 श्रृंखला की कमान हार्दिक पांड्या तो वहीं वनडे टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन करते नजर आएंगे। इन दोनों ही श्रृंखलाओं के लिए एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है जो स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की कमी को पूरा कर सकता है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय दल

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय दल

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक,अर्शदीप सिंह।

IPL आने की वजह से भारत नहीं जीता टी-20 वर्ल्ड कप- शोएब मलिक

Sachin Tendulkar: सचिन ने बताया भारत क्यों हारी सेमीफाइनल मुकाबला

Advertisement