नई दिल्ली। जल्द ही एशियन गेम्स का आयोजन होने वाला है. इस बार एशियन गेम्स के लिए भारतीय खेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल पहली बार भारतीय फुटबॉल टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है.
बता दें कि एशियाई खेलों में साल 2002 से अंडर 23 टीमें भाग लेती हैं और इससे अधिक उम्र वाले 3 खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की अनुमति दी जाती थी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने एशियाई खेलों के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए खेल मंत्रालय से अपील की थी. अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. देश की महिला और पुरुष दोनों टीमें आगामी एशिया कप में भाग लेंगी.’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है. लेकिन हाल में आईसीसी ने उनको अगले 2 मैचों के लिए बैन कर दिया है. ऐसे में महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर की जगह किसी और को मिल गई है.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस सीधे इस टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. ऐसा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग के आधार पर निर्णय लिया गया है. मैच जीतने पर भारतीय टीम को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा. इन दो मैचों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को दी गई है.
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…