नई दिल्ली: DDCA (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) ने बुधवार को भारतीय टीम के स्टार कप्तान विराट कोहली सहित दिल्ली के पूर्व कप्तानों को अपने पहले वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित किया. इसके साथ ही इस समारोह में दिल्ली की महिला टीम की पूर्व कप्तानों को भी सम्मानित किया गया. वार्षिक सम्मेलन के दौरान भारतीय कप्तान कोहली ने कहा कि दिल्ली के इतने बड़े खिलाड़ियों के सामने खड़ा होना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है. एक समय में मैं इन्हीं दिग्गज खिलाड़ियों से ही प्रेरणा लिया करता था. मैं आगे भी आप ही की तरह शानदार प्रदर्शन को जारी रखूंगा. हम टेस्ट क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहेंगे. विराट ने आगे कहा कि क्रिकेट के खेल को विश्व स्तर पर कायम रखने के लिए टेस्ट क्रिकेट को बेहद अहम फॉर्मेट बनाए रखना जरुरी है. मेरा मानना है कि क्रिकेट को विश्व स्तर पर बनाए रखने के लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊपर है. मैं युवाओं से गुजारिश करुंगा कि वो खेल के लंबे प्रारूप को अपनाएं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा है कि विराट से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और आज के युवा उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं. बेदी ने विराट का जिक्र करते हुए कहा एक क्रिकेटर के तौर पर मैं अब भी सीख रहा हूं. पिछले तीन-चार सालों में मैंने जितनी बातें विराट कोहली से सीखीं हैं वह कल्पना से परे लगती हैं.
दिल्ली के अब तक के सभी कप्तानों को किया गया सम्मानित
इनमें प्रकाश भंडारी, राजिंदर पाल, बिशन सिंह बेदी, विनय लांबा, वेंकट सुंदरम, सुरिंदर अमरनाथ, मोहिंदर अमरनाथ, चेतन चौहान, राकेश शुक्ला, मदन लाल, अजय शर्मा, कीर्ति आजाद, सुरिंदर खन्ना, केपी भास्कर, रवि सहगल, संजीव शर्मा, मनोज प्रभाकर, विजय दहिया, निखिल चोपड़ा, राहुल सांघवी, अजय जडेजा, अमित भंडारी, मिथुन मिन्हास, मनिंदर सिंह, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, रजत भाटिया, शिखर धवन, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद, इशांत शर्मा और मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत शामिल हैं. हालांकि इस दौरान शिखर धवन मौजूद नहीं थे. डीडीसीए ने महिला टीम की पूर्व कप्तान सुनिता शर्मा, राखी मेहरा, रेणुका दुआ, जया शर्मा, ललिता शर्मा, रजनी शर्मा और अंजुम चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया.
Sri Lanka vs India: थरंगा की जगह परेरा बने श्रीलंकाई टीम के सीमित ओवर के कप्तान
क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखेगी सचिन की जर्सी नंबर-10, बीसीसीआई कर सकता है रिटायर
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन…
पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद चीन…
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म में सूअर का मांस खाना हराम माना जाता है। यह धारणा…
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…
नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…