नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण संबंधों के बीच विराट कोहली का एक खास संदेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार के लिए एक खास वीडियो संदेश भेजा है.विराट ने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को एक वीडियो संदेश के माध्यम से उन्हें रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू करने के लिए बधाई दी है. विराट कोहली ने वीडियो संदेश में कहा कि हैलो अलीम भाई, मैंने सुना है कि आपने नया रेस्टोरेंट शुरू किया है. आपकी इस नई पारी के लिए आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं. मैं दुआ करता हूं कि जैसा नाम आपने अंपायरिंग करते हुए कमाया है. उसी तरह आपका रेस्टोरेंट बिजनेस भी अच्छा चले. आपका रेस्तरां आगे बढ़े और उतना ही नाम कमाए. विराट कोहली ने ये वीडियो मैसेज जिम में रिकॉर्ड किया है.
विराट कोहली ने आगे कहा कि मैंने ये भी सुना है कि आप इस रेस्तरां के जरिए मूक-बधिरों बच्चों के लिए स्कूल बनाना चाहते हैं. उसकी जितनी फंडिंग है वो इस रेस्तरां की कमाई के जरिए होगी, तो मैं आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप इससे जो हासिल करना चाहते हैं, वो जरूर हो. मैं सब लोगों को बोलूंगा कि एक बार जरूर इनके रेस्तरां जाएं और फूड टेस्ट कर देखें. विराट कोहली के इस संदेश की पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी जमकर सराहना हो रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है. विराट कोहली ने यह वीडियो संदेश साउथ अफ्रीका में होटल जिम से रिकॉर्ड किया है. बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहां वो टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेल रही है.
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…