Mega-auction in IPl नई दिल्ली . Mega-auction in IPl इंडियन प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई मेगा नीलामी आयोजित करने जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक आईपीएल के लिए BCCI 7 और 8 फ़रवरी को यह नीलामी बेंगलुरु में आयोजित करेगा। बेंगलुरु में होगा मेगा ऑक्शन बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि यह नीलामी बेंगलुरु में […]
नई दिल्ली . Mega-auction in IPl इंडियन प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई मेगा नीलामी आयोजित करने जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक आईपीएल के लिए BCCI 7 और 8 फ़रवरी को यह नीलामी बेंगलुरु में आयोजित करेगा।
बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि यह नीलामी बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए बेंगलुरु में तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले इस नीलामी को यूएई में आयोजित करने पर चर्चा की जा रही थी लेकिन अब बीसीसीआई ने इसे भारत में आयोजित करने का फैसला किया है. इस साल आईपीएल में 10 टीम प्रतिभाग करेंगी, जिसमें से 2 टीम (लखनऊ और अहमदाबाद) अभी हाल ही में इस लिस्ट में शामिल हुई है. ख़बरों के मुताबिक यह मेगा नीलामी आखिरी होगी, क्योकि फ्रेंचाइजियों का कहना है कि इससे टीम के बड़े खिलाडियों को खोना पड़ता है.
वहीँ अगर भारत में ओमिक्रॉन के मामलें इसी प्रकार बढ़ते रहे तो, इस मेगा निलामी को भारत से बाहर भी आयोजित किया जा सकता है. आईपीएल में मौजूद 8 टीमों ने अपने कई खिलाडियों को रिटेन किया है जबकि 2 नई टीमों को अभी गैर- रिटेन खिलाडियों को चुनने के लिए 25 दिसंबर तक का समय दिया गया है.