IPL 2018 Opening Ceremony Highlights: आईपीएल 11 का शुभारंभ हो चुका है, ओपनिंग सेरेमनी से इसकी शुरुआत हुई. सबसे पहले बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने कई गानों पर प्रस्तुति दी, वरुण के बाद डांस के सुपरहीरो प्रभुदेवा ने अपने डांस से सबका दिल जीता. इसके बाद गायक मीका के गानों पर सब झूम उठे. अंत में रितिक रोशन ने अपने डांस से समां बांधा
मुंबई. आईपीएल 11 का शुभारंभ हो चुका है, मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है, सबसे पहले बीसीसीआई के अधिकारियों ने फैंस को उनके प्यार के धन्यवाद कहा. उसके बाद बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने कई गानों पर प्रस्तुति दी, वरुण के बाद डांस के सुपरहीरो प्रभुदेवा ने अपने डांस से सबका दिल जीता. वरुण धवन और प्रभुदेवा के बाद बाहुबली जैसी फिल्म में एक्टिंग कर चुकी तमन्ना भाटिया ने परफॉर्म किया, उनकी अदा देखने लायक है, फैंस उनका डांस देख के काफी उत्साहित हो रहे हैं
बॉलीवुड के साथ साथ ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए एक्ट्रेस जैकलिन और तमन्ना बाटिया भी स्टेज पर नजर आएंगी. सेरेमनी अपने जबरदस्त गानों के लिए मशहूर मीका सिंह भी दर्शकों के लिए परफॉर्म करते नजर आएंगे. मैदान पर बैट और बॉल की जंग से पहले पूरी तरह से एंटरटेंमेंट का डोस दर्शकों को दिया जाएगा.
IPL 2018 Opening Ceremony Live
We've won all the three titles for this wonderful crowd here. Looking forward to starting this tournament on a good note – @mipaltan Captain @ImRo45 ahead of tonight's opening game. pic.twitter.com/peSEb4422G
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2018
मीका की प्रस्तुति के बाद युवाओं की फेवरेट जैकलीन फर्नांडिस ने अपने डांस से सबका दिल जीता, जैकलीन के डांस के बाद दर्शकों की तालियों की आवाज साफ सुनी जा सकती है, अब सेरेमनी की आखिरी प्रस्तुति, रितिक रोशन अपने जबरदस्त डांस से सबको चौंका रहे हैं, वैसे बी रितिक के डांस के बारे में बात करना बेवकुफी होगी, उनकें हर मूव पर दर्शक सीटियां मार रहे हैं और फीमेल फैंस उन्हें जिस तरह देख रही है, काफी दिलचस्प है
वरुण धवन और प्रभुदेवा के बाद बाहुबली जैसी फिल्म में एक्टिंग कर चुकी तमन्ना भाटिया परफॉर्म कर रही है, उनकी अदा देखने लायक है, फैंस उनका डांस देख के काफी उत्साहित हो रहे हैं.तमन्ना के बाद सिंगर मीका सिंह अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है. वैसै मीका तो युवाओं में काफी लोकप्रिय है और उनके गाने युवाओं में काफी फेमस है
अब मुंबई इंडियंस को तीन बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा अपनी टीम के बारे में बात कर रहे है, इसके साथ ही वह अपने अनुभव के बारे में बता रहे है
प्रभु देवा ने जबदस्त डांस करते हुए बता दिया कि क्यों डांस के मामले में उनके आगे कोई नहीं ठहरता, ऐसे स्टैप जो शायद आप और हम सोच भी नहीं सकते. हालांकि वरुण धवन भी डांस के मामले में कम नहीं है, वह प्रभुदेवा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, दोनों की जुगलबंदी देखने लायक है
आईपीएल 11 की ओपनिंग सेरेमनी चालू हो चुकी है, बीसीसीआई के अधिकारी फैंस के सपोर्ट के लिए शुक्रिया कह रहे हैं. इसके बाद बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी फिल्मों के गानों पर परफॉर्म कर रहे हैं. वरुण के बाद डांस के सुपरस्टार प्रभुदेवा परफॉर्म रहे हैं, अब दोनों की जुगलबंदी देखनी दिलचस्प होगी
We're ready. Are you? #VIVOIPL pic.twitter.com/aQnUHTuGqi
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2018
इंडियन प्रीमियर लीग ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगी. लगभग डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस उद्घाटन समारोह का समापन 7:15 पर होगा, इसके 15 मिनट बाद पहले मैच को लेकर टॉस किया जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और प्रभुदेवा परफॉर्म कर रहे हैं. ऋतिक रोशन अपनी अपने हिट गानों के मिश्रण पर प्रस्तुति देंगे,
VIVO #IPL Opening Ceremony: @iHrithik @Asli_Jacqueline @tamannaahspeaks getting into a groove ahead of the big day #MIvCSK pic.twitter.com/EeSSC0b6Lb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2018