Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने SRH को मात देकर तीसरी बार अपने नाम किया आईपीएल का खिताब

IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने SRH को मात देकर तीसरी बार अपने नाम किया आईपीएल का खिताब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. जीत के लिए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement
IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने SRH को मात देकर तीसरी बार अपने नाम किया आईपीएल का खिताब
  • May 28, 2018 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2018 का फाइनल मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से हराया. और आइपीएल सीजन 11 का खिताब पर अपने नाम किया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने तीसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इसी के साथ 51 दिनों तक चलने वाला ये  इंडियन प्रीमियर लीग का सुनहरा सफर आज हो गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. जीत के लिए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. और आईपीएल सीजना के खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्ऩई ने तीसरी बाद खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले के हीरो रहे चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन जिन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब क्लास ली और टीम को जीत दिलाई. वॉटसन ने 57 गेंद में नाबाद 117 रनों की पारी खेली. शेन वॉटसन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. अपनी इस शानदार पारी के दौरान शेन वॉटसन ने वॉटसन ने 11 चौके और 8 छक्के जड़कर चेन्नई को जीत दिलाई.

वॉटसन पारी की शुरुआत करने आए थे और मैच जीताकर ही वापस लौटे. हैदराबाद की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 36 गेंद में 47 रन बनाए. इसके अलावा यूसुफ पठान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद में नाबाद 45 रन बनाए. पठान ने अपनी पारी में 2 छक्के और 4 चौके भी जड़े. इस बार के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे बूढ़ी टीम करार दिया गया था. इसके बावजूद टीम ने युवा खिलाड़ियों की टीमों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में खिताब अपने नाम किया.

 दोनों की टीमें इस प्रकार है

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवाइट, रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चहर, कर्ण शर्मा, शारदुल ठाकुर, लुंगी नगिदी.

साउथ अफ्रीकी प्लेयर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास

IPL 2018 SRH vs KXIP, Highlights: रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रनों से हराया

Tags

Advertisement