सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर्स ने लिखा, 'मैंने कैब इसलिए कैंसल कर दी, क्योंकि ड्राइवर पांड्या की तरह गाड़ी चला रहा था.
नई दिल्लीः आईपीएल सीजन 11 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया. हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को इस रोचक मुकाबले में 31 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में अपने प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 19 गेंदों पर केवल 3 रन बनाए, जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने उनकी क्लास लगा दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी. एक यूजर्स ने लिखा, ‘मैंने कैब इसलिए कैंसल कर दी, क्योंकि ड्राइवर पांड्या की तरह गाड़ी चला रहा था. यूजर्स ने पांड्या पर तंज कसते हुए कहा लिखा, ‘वाह! पंड्या ने 17वें ओवर में क्या मेडन ओवर खेला है’
बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हो गई. 119 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 87 रन पर ढेर हो गई. इस सीजन में मुंबई की यह 6 मैचों में 5वीं हार है. इस मैच में अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पांड्या इस मैच में नहीं चल पाए. वह सिद्धार्थ कौल की गेंद पर शिखर धवन को अपना कैच दे बैठे और पवेलियन लौटे. इस सीजन में मुंबई की यह 6 मैचों में 5वीं हार रही. मुंबई इंडियंस की हार पर रोहित शर्मा काफी दुखी दिखे.
Hardik Pandya faced 17 odd balls because he was waiting for perfect delivery to get out. WHAT. A. LEGEND. #MIvSRH
— God (@ABCDEFEDCBA95) April 24, 2018
https://twitter.com/Imanantht/status/988853578872705024
Cancelled an Ola because,
Driver was driving like Hardik Pandya's innings vs #SRH in #IPL2018.#MIvSRH
— sudhanshu (@whoshud) April 24, 2018
https://twitter.com/SatyamSoumitra/status/988857165053026304
https://twitter.com/GauravT55444624/status/988849253756821504
https://twitter.com/KamalRKaan/status/988850194270883840
IPL 2018: शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा का विकेट चटकाते ही रच दिया इतिहास