Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की बेटी की चेन्नई सुपर किंग्स की कैप वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी की बेटी की चेन्नई सुपर किंग्स की कैप वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में दो साल प्रतिबंध झेलने के बाद एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धोनी की अगुवाई में खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Advertisement
धोनी की बेटी ने चेन्नई को किया सपोर्ट, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
  • April 6, 2018 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो धोनी की टीम चेन्नई को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें वह अपने पापा के टीम की कैप में नजर आ रही है. जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स की कैप पहने विक्ट्री का साइन बनाए दिख रही हैं.

बता दें कि ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. आईपीएल के अलावा चैम्पियन्स लीग में भी चेन्नई की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में दो साल प्रतिबंध झेलने के बाद एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धोनी की अगुवाई में खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस बार की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले 10 सालों तक साथ रहे भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे. टीम इस बार उनके बिना ही मैदान पर उतरेगी. इस बार अश्विन को पंजाब की टीम ने खरीद कर कप्तान नियुक्त किया है. साथ ही चेन्नई ने अश्विन की जगह हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है.

https://www.instagram.com/p/BhL3XYsHz5O/?taken

पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को इस कारण चुभता है कश्मीर? भारतीय जवानों ने आतंकी भाई को किया था ढेर

IPL 2018 Opening Ceremony, Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement