Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018 KXIP vs CSK 12th Match Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IPL 2018 KXIP vs CSK 12th Match Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IPL 2018 KXIP vs CSK 12th Match Live Streaming: आईपीएल 11 में रविवार को दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा. दोनों टीमों का यह तीसरा मैच है.

Advertisement
  • April 14, 2018 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मोहाली.  आईपीएल 11 में रविवार को दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा. दोनों टीमों का यह तीसरा मैच है. पहले मैच में मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई ने दूसरे करीबी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी. किंग्स इलेवन पंजाब को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने हराया. पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से मात दी थी. केएल राहुल ने इसमें आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था. हालांकि रविवार के मुकाबले में देखा जाए तो पलड़ा चेन्नई का भारी दिखाई दे रहा है. चेन्नई ने पंजाब के साथ पिछले तीन मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है.

चेन्नई को इस मैच में अपने विस्फोटक बल्लेबाज सुरैश रैना की कमी खल सकती है जो चोट के कारण अगले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. लेकिन ड्वेन ब्रावो और सैम बिलिंग्स की शानदार फॉर्म चेन्नई के लिए वरदान साबित हुई है. पंजाब चाहेगी कि वह अपने घरेलू दर्शकों को जीत का तोहफा दे. चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए पंजाब के बल्लेबाजों लोकेश राहुल, युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल और एरोन फिंच को अपना दम दिखाना होगा. पंजाब की चिंता का सबब युवराज सिंह की खराब फॉर्म है जो दो मैचों में 12 और चार रन ही बना सके.

कब देखें  Ipl 2018 kings eleven Punjab vs chennai super kings 12th match?

आईपीएल 11 का 12वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 15 अप्रैल को रात 8 बजे खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा Ipl 2018 kings eleven Punjab vs chennai super kings 12th match?

आईपीएल 11 का 12वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा

कौन से चैनल पर देख सकते हैं Ipl 2018 kings eleven Punjab vs chennai super kings 12th match?

चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स HD, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स अंग्रेजी पर देखा जा सकता है.

कैसे देखें Ipl 2018 kings eleven Punjab vs chennai super kings 12th match?

रविवार को होने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग hotstar.com पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.

IPl 2018 KXIP vs CSK 12th Match Preview: धोनी के सामने अश्विन की मुश्किल चुनौती?

IPL 2018 RCB vs RR 11th match Preview: आरसीबी को उसी के घर में हरा पाएगी राजस्थान?

Tags

Advertisement