इससे पहले भी ललित मोदी ने सीपी जोशी को ट्वीट कर घेरते हुए कहा था कि वो फिर पुरानी ट्रिक्स पर... राहुल गांधी का चमचा...आरसीए अध्यक्ष को कोई शर्म नहीं है. दो करोड़ रु. के सेक्शन अमाउंट पर 4 करोड़ का बिल पेश कर रहे हैं. क्रिकेट की जीरो नॉलेज है.
नई दिल्ली. आईपीएल 11 का रोमांच अपने चरम पर है, इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी ने इस टूर्नामेंट को और चार चांद लगा दिए. इस बीच राजस्थान में भी क्रिकेट की वापसी हुई, राजस्थान की राजधानी जयपुर क इस बार आईपीएल के 5 मैचों की मेजबानी मिली, पहला मैच दिल्ली बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ जिसमें राजस्थान ने दिल्ली को 10 रन से मात दी, लेकिन इसी बीच आरसीए के अध्यक्ष सीपी जोशी और ललित मोदी सोशल मीडिया पर भिड़ गए.
अब राजस्थान में क्रिकेट हो उस पर तमाशा ना हो ऐसा मुमकिन नहीं है. दरअसल राजस्थान में जब 5 साल बाद क्रिकेट लौटा तो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने इसका श्रेय खुद लिया और आरसीए के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप राजस्थान क्रिकेट से दूर हुए तभी ये मुमकिन हुआ.
Listen 🤡 it’s come back because I decided to hang up my boots on my own. And allowed a goon like u to step in. U can never take away my name or my creation. U can barker me and bask in my glory. That I allow u. But shut your mouth when it comes to who did what for the people. https://t.co/mOpZTFd0XS
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 12, 2018
2/2 And now @LalitKModi your biggest problem is that Cricket Has Come Back to Rajasthan and YOU ARE NOT A PART OF IT .
— Dr. C.P. Joshi (@drcpjoshi) April 12, 2018
Further what is your contribution to the great state of Rajasthan leave alone cricket. Pls stop telling me who built the stadium, infrastructure. Bought in the money Not only 2 Rca but to bcci. Created the @ipl -so u and your 🐒 can steal. Not in this lifetime. Ans my Q 🤡 chor https://t.co/GivxeOlKXR
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 12, 2018
But Mark my words Mr @LalitKModi , You should not test the patience of People of Rajasthan as none of us will allow to let you put even a single finger on the future of our youth and the cricket opportunity that this Great State deserves . https://t.co/JstBI099Na
— Dr. C.P. Joshi (@drcpjoshi) April 12, 2018
अब इसको सुनने के बाद ललित मोदी भी कहां चुप बैठने वाले थे उन्होंने भी सीपी जोशी को जवाब देते हुए कहा कि सुनो राजस्थान में क्रिकेट इसलिए वापस आया है क्योंकि मैने पीछे हटने का फैसला किया. आप इन सब के पीछे से मेरा नाम नहीं हटा सकते, मैने एक गुंडे को आरसीए में घुसने का मौका दिया लेकिन तुम अपना मुंह बंद रखो
IPL 2018: चेन्नई से शिफ्ट हुआ आईपीएल, दुखी हुए रैना सहित सुपरकिंग्स के ये स्टार खिलाड़ी
IPL 2018: अरे ये क्या, सर रवींद्र जडेजा को क्यों चिढ़ा रहे हैं हरभजन सिंह?, देखिए वीडियो