Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018 KKR vs KXIP 18th Match Highlights पंजाब ने केकेआर को 9 विकेट से रौंदा

IPL 2018 KKR vs KXIP 18th Match Highlights पंजाब ने केकेआर को 9 विकेट से रौंदा

IPL 2018 KKR vs KXIP 18th Match Live Score and Updates: आंद्रे रसेल-क्रिस गेल ये दो खिलाड़ी है जिन पर सभी की नजरें रहें कोलकाता और पंजाब दोनों ही टीमों के बाद दो विस्फोटक कैरेबियन बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में इस सीजन का पहला शतक लगाया है, वहीं रसेल भी गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
IPL 2018 KKR vs KXIP 18th Match Live Streaming
  • April 21, 2018 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

आईपीएल 11 के 18वें मैच में  किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल सीजन 11 के 18वें मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 9 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 191 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.2 ओवर में बिना किसी नुकसान 96 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाली और मैच बीच में ही रोकना पड़ा. बारिश के बाद पंजाब को 13 ओवर में जीत के लिए 125 रनों का टारगेट मिला. किंग्स इलेवन ने बचे हुए 29 रन बनाकर डकवर्थ लुईस नियम के तहत से मैच जीत लिया.

आंद्रे रसेल-क्रिस गेल  ये दो खिलाड़ी है जिन पर सभी की नजरें रहें कोलकाता और पंजाब दोनों ही टीमों के बाद दो विस्फोटक कैरेबियन बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में इस सीजन का पहला शतक लगाया है, वहीं रसेल भी गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आज जब ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो फैंस को इस दोनों वेस्टइंडीज क्रिकेटरों से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी

IPL 2018 KKR vs KXIP 18th Match Live Score and Updates

पंजाब अब धीरे धीरे अपने लक्ष्य की औऱ कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं बल्लेबाज,गेल शायद इसी गेंद का इंतजार कर रहे थे, 11वें ओवर में टॉम की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपने अंदाज में टीम को जीत दिलाई.

आखिरकार पंजाब का पहला विकेट गिरा, सुनील नरेन ने केएल राहुल को टॉम करने के हाथों कैच आउट करवाया, राहुल ने 27 गेंद पर 60 रन की पारी खेली

बारिश के कारण रूका हुआ मैच शुरू हो गया, चावला अपना ओवर कर रहे हैं लेकिन पहली गेंद पर गेल ने छक्का लगाया और इसी के साथ गेल ने लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद नरेन के अगले ओवर में राहुल ने छक्का लगा कर अपनी फिफ्टी पूरी की

बारिश रुक गई है, कवर्स हटाए जा रहे है. जल्द ही मैच शुरु होने की उम्मीद है लेकिन कब ये नहीं कहा जा सकता अभी, मैच होने की पूरी उम्मीद है

9वें ओवर में पीयूष चावला अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं लेकिन दूसरी गेंद पर गेल ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 96 रन किया. बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया है.

5 ओवर बाद अब पीयूष चावला गेंदबाजी के लिए आए और राहुल ने लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए, दोनों ओपनर लगातार बड़े शॉट खेल रहे हैं ताकि रनरेट में गिरावट ना हो, दोनों के बीच अब तक 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है

रसेल के ओवर की पहली ही गेंद पर गेल ने लॉन्ग पर शॉट खेला और गेल का पारी की पहले छक्का. अगली गेंद पर फिर चौका अरे ये क्या अगली गेंद पर अपर कट और छक्का, इसी बीच रसैल चोटिल हो गए और वह मैदान से बाहर गए

मावी का दूसरा ओवर काफी महंगा साबित हुआ, गेल ने इस ओवर में 2 चौके मारे तो राहुल ने आखिरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया, बड़े स्कोर का पीछा पंजाब अपने ही स्टाइल में कर रहा है, पंजाब का स्कोर 2 ओवर 39/0

रसैल आए हैं दूसरा ओवर करने के लिए लेकिन राहुल ने इनका स्वागत भी चौके से किया, पहली दो गेंद पर दो चौके, इसके बाद गेल ने भी पॉंइट की दिशा में चौका जड़ा, रसैल के पहले ओवर में 13 रन बने

बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब के ओपनर उतर चुके हैं, गेल और राहुल ओपनिंग के लिए आए है, शिवम मावी ने पहला ओवर किया, पहली दो गेंद पर राहुल ने 2 चौके मारे लेकिन इसका बाद मावी ने शानदार वापसी की और गेल को स्विंग से बीट करवाया

टाय का आखिरी और 2वां शानदार रहा और कोलकाता सिर्फ 5 रन ही जोड़ पाई और अंतिम ओवर में गिरे विकेट की वजह से कोलकाता सात विकेट पर 191 रन ही पहुंच पाई. एक समय 200 के पार जाती दिख रही कोलकाता अंतिम ओवरों में रन नहीं जोड़ पाई और पंजाब को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया.

यहां ओवर की पांचवी गेंद वाइड करवाने के बाद अगली ही गेंद पर बरिंदर के हाथ बड़ी सफलता लगी और कार्तिक को अपना शिकार बनाया गेंद सही से बल्ले पर आ नहीं पाई और कार्तिक ने बड़ा शॉट खेला गेंद डीप बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर टाइ के हाथ में .कार्तिक की तूफानी पारी खत्म

आंद्रे रसेल ने आते ही गेंदबाज पर पूरी तरह से हावी दिख रहे हैं बरिंदर के ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने ने चौका लगाया, अगली गेंद पर रसैल का एक और चौका और ये क्या .ओवर की पांचवी गेंद पर बरिंदर ने करुण नायर के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पैवेलियन भेजा. केकेआर को बड़ा झटका और पंजाब को थोड़ी राहत

टाय के हाथ बड़ा विकेट लगा 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर टाय ने लिन को राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. पहले ही लिन ऑफ स्टंप से बाहर चले गए थे और गेंद का अंदर का किनारा लगा और गेंद सीधे राहुल के हाथों में. इसी के साथ टाइ ने एक मजबूत साझेदारी को भी तोड़ के रख दिया है. लिन ने 74 रन की पारी खेली

क्रिस लिन और दिनेश कार्तिक के बीच 51 रन की पार्टनरशिप हो गई है, अच्छी शुरुआत के बाद लगातार लगे झटकों के बाद कोलकाता को इस पार्टनरशिप की जरूरत थी.

अटैक पर मुजीब आए हैं और ओवर की पहली गेंद पर का‍र्तिक ने चौका लगाकर गेंदबाज का स्‍‍‍‍‍‍वागत किया.,हालांकि इसके बाद भी मुजीब ने ठीक ठाक ओवर किया ओवर में 9 रन बने, इसी के साथ मुजीब का स्पैल खत्म 4 ओवर में उन्होंने 32 रन देकर 1 विकेट लिया

एंड्रयू टाय अपना दूसरा स्पैल लेकर आए लेकिन कोई फायदा नहीं उनका भी वही हाल हुआ जो बाकी गेंदबाजों का हो रहा है, इस ओवर में लिन ने उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा, आखिरी गेंद पर बरिंदर सरां ने उनका कैच भी छोड़ दिया

युवराज सिंह 12वां ओवर करने आए और पहले ही गेंद पर कार्तिक ने उन्हें थर्ड मैन की दिशा में चौका लाया, इसके लिन ने भी उनकी गेंद पर चौका जड़ा, युवी के पहले ओवर में 12 रन बने

अश्विन का तीसरा ओवर काफी महंगा साबित हुआ, केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आते ही चौके लगाना शुरू कर दिए, अश्विन के इस ओवर में उन्होंने 2 चौके जड़े, कुल 13 रन बनाए, केकेआर का स्कोर 11 ओवर 99/3

और ये क्या, केकेआर का तीसरा विकेट भी गिरा, शानदार फॉर्म में चल रहे नीतिश राणा रन आउट हुए, सिंगल लेना चाहते थे राणा लेकिन सही कहे तो ये रन था ही नहीं, लिन ने भी मना किया लेकिन राणा काफी आगे निकल चुके थे

अश्विन ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई, उन्होंने रॉबिन उथप्पा को आउट किया, अश्विन की छोटी गेंद जिस पर रॉबिन पुल खेलना चाह रहे थे लेकिन उन्हें इतनी दिशा नहीं मिली और सीधी करुण नायर के हाथ में

अश्विन ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई, उन्होंने रॉबिन उथप्पा को आउट किया, अश्विन की छोटी गेंद जिस पर रॉबिन पुल खेलना चाह रहे थे लेकिन उन्हें इतनी दिशा नहीं मिली और सीधी करुण नायर के हाथ में

क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी, 36 गेंद पर 55 रन की पार्टनरशिप, इन दोनों ने केकेआर की पारी को पटरी पर ला दिया है अब तो दोनों ने अपने हाथ भी खोल लिए हैं, बरिंदर सरं के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगा, उथप्पा ने एक छ्क्का लगाया तो लिन ने 1 चौका और 2 छ्क्के लगाए, सरां के दूसरे ओवर में 23 रन बनें

पंजाब के कप्तान अश्विन गेंदबाजी के लिए आए हैं, पहला ओवर उन्होंने अच्छी लाइन और लैंथ से किया, इस ओवर में उन्हें पिच से टर्न भी मिला, अश्विन के पहले ओवर में 5 रन बने, केकेआर का स्कोर 7 ओवर 55/1

एंड्रयू टाय छठा ओवर करने आए हैं, पहली गेंद नो बॉल थी मतलब अगली गेंद फ्री हिट, लेकिन लिन इसका फायदा नहीं उठा पाए और फ्री हिट पर सिंगल बना, वहीं चौथी गेंद पर उथप्पा ने शानदार पुल शॉट खेलकर चौका बटोरा, केकेआर का स्कोर 6 ओवर 50/1

बरिदंर सरां पांचवें ओवर करने आए हैं, उनका पहला ओवर ठीकठाक रहा, ओवर की दूसरी गेंद पर चौका तो पड़ा लेकिन बाकी का ओवर काफी सधा रहा, चौका लगने के बाद भी ओवर में केवल 6 रन बने

मुजीब का दूसरा और पारी का चौथा ओवर काफी महंगा साबित हुआ, उथप्पा ने इस ओवर में लगातार तीन चौके जड़े, मुजीब के इस ओवर में 15 रन बने, केकेआर की मैच में शानदार वापसी, 4 ओवर बाद 36/1

अंकित का दूसरा ओवर महंगा साबित हुए, पहली गेंद पर उथप्पा ने चौका लगाया हालांकि बल्ले का बाहरी किनारा लगा था लेकिन 4 रन तो मिले ही, वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर लिन ने लेग साइड में लंबा छक्का जड़ा, ओवर में 11 रन बनें

अफगानी स्पिनर मुजीब ने दूसरा ओवर किया और दूसरी ही गेंद पर सुनील नरेन को आउट कर दिया, मुजीब की धीमी गेंद थी जिसे नरेन मिड विकेट की दिशा में खेलना चाहते थे लेकिन बाउंड्री पर करुण नायर का अच्छा कैच, पंजाब की भी अच्छी शुरुआत, मजीब के इस ओवर में 5 रन बनें, 2 ओवर बाद कोलकाता का स्कोर 10/1

अंकित राजपूत का पहला ओवर शानदार रहा, अंकित के सामने तो धाकड़ बल्लेबाज थे लेकिन इस गेंदबाज ने नरेन और लिन को हाथ खोलने का कोई मौका तक नहीं दिया, पहले ओवर में 5 रन बने

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइन्‍ट टेबल में दूसरे नंबर पर और किंग्‍स इलेवन पंजाब चौथे नंबर है और अब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं, कोलकाता की तरफ से हमेशा की तरह क्रिस लिन और सुनील नरेन ओपनिंग कर रहे हैं, किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से पहला ओवर अंकित राजपूत कर रहे हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स प्‍लेइंग इलेवन: सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्‍पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, टॉम कुरेन, पीयूष चावला, शिवम मावी, कुलदीप यादव.

किंग्‍स इलेवन पंजाब प्‍लेइंग इलवेन: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण​ नायर, एरोन फिंच, युवराज सिंह , आर अश्विन (कप्‍तान) , एंड्रयू टाइ, बरिंदर सरां, अंकित राजपूत, मुजीब उल रहमान

पंजान ने टॉस जीत लिया है और अश्विन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, कोलकाता की टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं पंजाब की टीम में एक बदलाव है मोहित शर्मा की जगह अंकित राजपूत को टीम में शामिल किया गया है

Tags

Advertisement