गेल ने इस पारी में 233 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, वैसे अगर गेल के आईपीएल करियर की बात करे तो 102 मैचों में उन्होने 3696 रन बनाए हैं.वह भी 41 की शानदार औसत से.
मोहाली. आईपीएल 11 में 15 अप्रैल के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसको किसी को उम्मीद नहीं थी, किंग्स इलेवन ने मार्कस स्टोइनिस को बाहर बैठा कर क्रिस गेल को मौका दिया और उनका ये फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ. गेल ने केवल 22 गेंदों पर अर्धशतक ठोकते हुए अपनी वापसी का ऐलान कर दिया. गेल ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए, वैसे किसी को उम्मीद नहीं थी कि आज पंजाब गेल को मौका देगा.
गेल ने इस पारी में 233 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, वैसे अगर गेल के आईपीएल करियर की बात करे तो 102 मैचों में उन्होने 3696 रन बनाए हैं.वह भी 41 की शानदार औसत से. इन 101 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का रहा. आईपीएल में वह अब तक 5 शतक और 22 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. ये आंकड़ें दिखाते हैं कि वह किस दर्जे के खिलाड़ी हैं लेकिन हमारे कहने मतलब सिर्फ ये हैं कि शायद गेल पर अब उम्र का असर होने लगा है और ये स्वभाविक भी है. हर क्रिकेटर इस दौर से गुजरता है. गेल की उम्र फिलहाल 40 के करीब है. लेकिन उनकी इस पारी ने बता दिया की शेर अभी बुढा है लेकिन रिटायर नहीं हुआ
IPL 2018 KXIP vs CSK LIVE Cricket score updates: पंजाब को पहला झटका, केएल राहुल आउट