Advertisement

IPL 2018 CSK vs SRH Highlights: 4 रन से जीती चेन्नई सुपरकिंग्स

IPL 2018 CSK vs SRH, chennai super kings vs sunrise Live Score and Updates: Ipl 11 का 20वां मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में आईपीएल की दो सबसे मजबूत टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आपस में भिडे़गी. दोनों ही टीमें अब तक टूर्नामेंट में खेले 4 में से 3 मैच जीत चुकी है

Advertisement
  • April 22, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 11 के 20वें मुकाबले में 4 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 182 रन बनाए और हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट दिया. जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 178 रन ही बना पाई और यह मैच 4 रन से हार गई.

इससे पहले हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए, क्रिस जॉर्डन और शिखर धवन की जगह बिली स्टानलेक और रिकी भुई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. शिखर धवन चोट के कारण मैच नहीं खेल पाए. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने इमरान ताहिर की जगह फाफ डु प्लेसिस को शामिल किया है. बुखार होने के कारण इमरान ताहिर इस मैच के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए.

IPL 2018 CSK vs SRH, chennai super kings vs sunrise Live Score and Updates..

फाइन लेग पर राशिद ने छक्का लगाया . अब दो गेंद पर 10 रन, थर्ड मैन की तरफ राशिद ने चौका लगाया और एक गेंद पर छह रन की जरूरत., आखिरी गेंद पर राशिद गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने से चूक गए और एक रन ही जोड़ पाए और चेन्नई सुपर किंग्स ने चार से मुकाबला जीता.

19वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने लॉन्ग आॅफ पर छक्का जड़ा. हैदराबाद को जीत के लिए अब छह गेंदों पर 19 रन चाहिए और यहां मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.अब आखिरी ओवर करेंगे ब्रावो बहुत मुश्किल हैदराबाद के लिए

शर्दुल ठाकुर ने 19 ओवर लेकर आए, पहली गेंद पर पठान ने उन्हें शानदार छक्का लगाया लेकिन इसके बाद ठाकुर ने बदलाा लेते हुए पठान को आउट किया, नकल बॉल थी जिसे पठान पढ़ नहीं पाए और रैना ने अच्छा कैच पकड़ा

ब्रावो ने कप्तान विलियमसन को वापस पैवेलियन भेज दिया है. ब्रावो ने धीमी गेंद की थी विलियम्सन ने पढ़ भी लिया था फिर भी टाइम नहीं कर पाए और सर रवींद्र जडेजा ने भागते हुए शानदार कैच पकड़ा, हैदराबाद के कप्तान की शानदार पारी खत्म

17 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंद पर 42 रन चाहिए. कप्तान विलियमसन और पठान के बीच 70 रन साझेदारी हो चुकी है, ये चेन्नई के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है. अगर ये जोड़ी अंतिम तक टिक गई तो चेन्नई से मैच भी छिनना तय माना जा सकता है

यूसुफ पठान ने अब अपना हाथ खोला और ब्रावो की गेंद पर लॉन्ग आॅफ पर छक्का जड़ा और इस बड़े शॉट के साथ ही विलियमसन और पठान के बीच 54 रन की पार्टनरशिप हो गई है, ओवर की आखिरी गेंद पर डीप मिड विकेट पर पठान के बल्ले से एक और छक्का निकला.

केन विलियसनम मे कर्ण शर्मा के ओवर में तीन छक्के लगाए. तीनो ही छक्के जबरदस्त थे, मैच में हैदराबाद की वापसी लेकिन अभी उन्हें काफी लंबा सफर तय करना है.

जडेजा की गेंद पर विलियमसन के बल्ले से डीप एक्स्ट्रा कवर पर छक्का निकला. इसी के साथ 14 ओवर का खेल हो चुका है और हैदराबाद ने चार विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए है, जीत के लिए 36 गेंद पर 88 रन की जरूरत है.

13वें ओवर में कर्ण की पहली गेंद पर विलियमसन ने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. हैदराबाद के कप्तान का लगातार तीसरा अर्धशतक, अब इन्हें अंत तक टीम को ले जाना होगा

 यहां कर्ण शर्मा को के हाथ बड़ी सफलता लगी. कर्ण शर्मा की गुगली पर शाकिब शॉर्ट फाइन लेग पर रैना को अपना कैच गंवा बैठे, शाकिब कर्ण शर्मा के पहले ही ओवर में शिकार बने.

रवींद्र जडेजा ने दिए नौ रन. नौ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर हो गया है तीन विकेट पर 60 रन. केन विलियमसन 38 और शाकिब अल हसन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं

    दीपक चाहर (7.5 ओवर) पर शाकिब अल हसन ने जोरदार शॉट लगाया, जो चार रन के लिए गए. दीपक चाहर ने चार ओवर में मात्र 15रन देकर तीन विकेट चटकाए. शानदार स्पैल, चाहर ने इस मैच को बिल्कुल चेन्नई के पक्ष में कर दिया

    सात ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर हो गया है तीन विकेट पर 43 रन, दीपक चाहर फिर आए हैं गेंदबाजी के लिए. ये उनके कोटे का अंतिम ओवर हैं. तीन विकेट लेने के बाद उनका आत्मविश्वास आसमान पर है, 8 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 51/3

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 22 रन के योग पर एक और विकेट खो दिया. तीन विकेट 22 रन पर खो दिए. दीपक हुड्डा ने सात गेंदों का सामना किया और केवल एक रन बना सके. तीसरा विकेट भी दीपक चाहर के खाते में गया. दीपक हुड्डा का कैच रवींद्र जडेजा ने लपका

    चेन्नई सुपर किंग्स को दीसरा झटका, दीपक चहर ने अपनी पहली ही गेंद पर मनीष पांडे कर्ण शर्मा के हाथों कैच आउट हुए. फुल लेंथ डिलीवरी गेंद पर थर्ड मैन पर शॉट खेला था पर कैच आउट गए

    केन विलियमसन और रिकी भुई आए हैं चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत के लिए. दीपक चाहर कर रहे हैं पहला ओवर और पहले ही ओवर में भुई आउट हुए, चाहर ने उन्हें स्लिप में शेन वॉटसन के हाथों कैच आउट करवाया

    आखिरी ओवर में गेंद बिली स्टानलेक के पास और दूसरी ही गेंद पर धोनी ने शानदार छक्का जड़ा., पारी की आखिरी गेंद पर धोनी ने दो रन लिए और स्कोर बोर्ड पर चेन्नई ने 182 रन टांग दिए हैं. हैदराबाद को जीत के लिए 183 रन की जरूरत. रैना 54 रन और धोनी 25 रन पर नाबाद र​हे.

    अंबाति रायडू के बाद सुरेश रैना ने भी अर्धशतक ठोका, 39 गेंद में बनाए 50 रन. रैना की इस पारी की शुरुआत काफी धीमी थी लेकिन इसके बाद ना केवल उन्होंने अपनी लय पकड़ी बल्कि अपनी टीम को जीत के स्कोर तक ले गए

    आखिरकार हैदराबाद को तीसरी सफलता मिली, अंबाति रायडू शानदार पारी खेलने के बाद लापरवाही से रन आउट हुए, रायडू ने 37 गेंद पर 79 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के ठोके

    रायडु ने अपने हाथ पूरी तरह से खोले दिए हैं। शाकिब के ओवर के चौथी गेंद पर छक्का और अगली गेंद पर चौका जड़कर गेंदबाजों को दबाव में लाने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती 10 ओवर में हैदराबाद के गेंदबाजों ने भले ही बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कस दिया था, लेकिन रायडु और रैना की जोड़ी उस शिकंजे से निकल गई है.

    अंबाति रायडू का अर्धशतक, केवल 27 गेंद पर ठोके 50 रन, इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए, आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक, रायडू की शानदार पारी, चेन्नई को मझदार से निकाला

    बिली स्टानलेक अटैक पर आए हैं. पहले चेन्नई की पारी बहुत धीमी चल रही थी, लेकिन सुरेश रैना और रायडु ने पारी को संभालते हुए तेजी लाए और 36 गेंदों पर 55 रन की मजबूत पार्टनरशिप कर ली है. रायडू ने इनके ओवर में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा, दबाव में हैदराबाद की गेंदबाजी

    हैदराबाद ने यहां रिव्यू लिया. शाकिब की गेंद को रायडू ने खेला और कैच के लिए हैदराबाद ने अपील की. शाकिब को पूरा विश्वास था, लेकिन यहां हैदराबाद का रिव्यु खराब गया. अगली गेंद पर रायडू चौका

    सुरेश रैना ने अपनी हाथ खोल लिए हैं, रैना ने रशीद के 12वें ओवर में 2 छक्के जड़े, और इसी के साथ चेन्नई की मैच में वापसी भी हो गई है, रायडू और रैना ने चेन्नई को थोड़ी मुश्किल से तो बाहर निकाल लिया है, 12 ओवर 78/2

    आखिरकार चेन्नई को बाउंड्री मिली, रायडू के बल्ले से चेन्नई की पारी का दूसरा छक्का निकला. भुवी की गेंद पर रायडु एक घुटने पर नीचे हुए और गेंद को डीप मिड विकेट की ओर स्वीप किया. इसके बाद रैना ने आखिरी गेंद पर कवर के ऊपर से चौका लगाया, भुवी का महंगा ओवर 13 रन बनें, चेन्नई का स्कोर 10 ओवर 54/2

    9 ओवर का खेल हो चुका है, चेन्नई का स्कोर 41/2, इस समय तो हैदराबाद पूरी तरह मैच में पकड़ बना के बैठी है, उसने सीएसके के दो महत्वपूर्ण विकेट झटक लिए है अब पूरी जिम्मेदारी रैना और रायडू पर है कि वह चेन्नई को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाए

    चेन्नई को दूसरा बड़ा झटका लगा, फाफ डूप्लेसी को रशीद खान ने अपनी शिकार बनाया, साहा की भी शानदार स्टपिंग, डूप्लेसी स्वीप करना चाहते थे लेकिन रशीद की लाइन और लैंथ से पूरी तरह चकमा खा गए, मुश्किल में सीएसके की पारी

    यहां रैना के लिए परेशानी हो सकती थी, स्टानले​क की गेंद पर रैना ने कवर -पॉइंट के उपर से बड़ा शॉट खेला, मनीष नेपीछे की तरफ भागे, डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथों से थोड़ी आगे गिरी, रैना का यहां जीवनदान मिला. पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है, गेंद रूक कर आ रही है देखना होगा चेन्नई के बल्लेबाज कितनी समझदारी से खेल पाते हैं

    बिली स्टानलेक के ओवर की तीसरी गेंद पर रैना ने चौका जड़ा. ऑफ साइड में अपने लिए जगह बनाई और एक्सट्रा कवर के ऊपर से चौका

    भुवी ने वाटसन को अपने जाल में फंसा लिया. वाटसन पिछली गेंद की ही तरह इस पर भी बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन इस नकल गेंद पर वह गलत शॉट खेल बैठे और गेंद ठीक दीपक हुड्डा के हाथों में, चौथे ओवर में हैदराबाद को बड़ा विकेट मिला.

    स्टेनलिक ने दूसरा ओवर किया औल लगातार दूसरा कसा हुआ ओवर किया, इस ओवर में भी केवल 2 रन बने हैदराबाद की अच्छी शुरुआत, चेन्नई का स्कोर 2 ओवर 7/0

    भुवनेश्वर का पहला ओवर बेहतरीन रहा. इस ओवर से चेन्नई को सिर्फ दो रन ही मिले. इस ओवर में उन्होंने फाफ को परेशान किया, उन्हें पिच से स्विंग भी मिली

    शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का आगाज करने के लिए क्रीज पर आ गए हैं. इसका मतलब अंबाती रायडु चौथे नंबर या फिर उसके बाद बल्लेबाजी करने आएंगे. अटैक पर भुवनेश्वर कुमार है.

    चेन्नई सुपरकिंग्स प्लइेंग इलेवन: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसी, महेंद्र सिंह धोनी, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर

    सनराइजर्स हैदराबाद प्लइेंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा , केन विलियमसन , यूसुफ पठान, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, रिकी भुई, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टानलेक, सिद्वार्थ कौल

    टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:  शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी , सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर.

    हैदराबाद की संभावित इलेवन- ऋद्धिमान साहा, शिखर धवन/एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, बिली स्टेनलेक, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और सिद्धार्थ कॉल.

    Tags

    Advertisement