IPL 2018 RR vs CSK 17th Match Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 सीजन 11 का 17वां मुकाबला मुंकाबला राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 20 अप्रैल को पुणे में रात 8 बजे से खेले जाएगा.
पुणे. आईपीएल 11 में 20 अप्रैल शुक्रवार को चेन्नईसुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा, राजस्थान अपना पिछला मैच अपने घर में केकेआर से हारी थी तो चेन्नई को पंजाब ने मात दी थी, केकेआर के खिलाफ रॉयल्स की ना तो बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी, 12.50 करोड़ में बिकने वाले जयदेव उनदकट अब तक बुरी तरह फेस रहे हैं, वही स्टोक्स भी अब तक कुछ कमास नहीं दिखा पाए, वहीं चेन्नई की टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है, रैना, केदार जाधव के बाद अब धोनी भी पीठ दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं
कब देखें Ipl 2018 Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals 17th match?
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 सीजन 11 का 17वां मुकाबला मुंकाबला राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 20 अप्रैल को रात 8 बजे से खेले जाएगा.
कहां खेला जाएगा Ipl 2018 Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals 17th match?
राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2018, सीजन 11 का ये 17वां मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिशन स्टेडियम पुणे में होगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं Ipl 2018 Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals 17th match?
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स HD, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स अंग्रेजी पर देखा जा सकता है.
कैसे देखें Ipl 2018 Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals 17th match?
आईपीएल 2018 में शुक्रवार, 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग hotstar.com पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
VIDEO: केएल राहुल के जन्मदिन पर क्रिस गेल खुद बने ‘केक’, खिलाड़ियों ने जमकर की मस्ती
IPL 2018: फैंस के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स की ऐसी दीवानगी, पूरी ट्रेन बुक कर पहुंचे पुणे