आईपीएल 11 में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा, इस मुकाबले की खास बात ये है कि चेन्नई दो साल बाद अपने होम ग्राउंड अपने दर्शकों के सामने खेलती दिखाई देगी.
चेन्नई. आईपीएल 11 में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा, इस मुकाबले की खास बात ये है कि चेन्नई दो साल बाद अपने होम ग्राउंड अपने दर्शकों के सामने खेलती दिखाई देगी. दोनों ही टीमें अपनी अपना पहला मैच जीतकर मैदान में उतरेंगी, चेन्नई ने मुंबई को उसके घर में मात दी तो कोलकाता ने स्टार खिलाड़ी से सजी आरसीबी को हराकर जीत से टूर्नामेंट का आगाज किया.
सीएसके को पहले मैच की कमियों पर काम करना होगा क्योंकि पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही थी. लेकिन वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने उसे हार से बचा लिया. ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और उनके बाद चोटिल केदार जाधव ने आखिरी ओवर में जरूरी सात रन बनाकर सीएसके को जीत दिलाई थी. उसके सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और अंबाती रायडू पहले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे थे. सुरेश रैना और धौनी भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे. केकेआर के खिलाफ सुपर किंग्स के गेंदबाजों की परीक्षा होगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सुनील नरेन की 19 गेदों में 50 रनों की पारी ने सभी को हैरान कर दिया था. वही क्रिस लिन किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने का माद्दा रखते हैं
दोनों टीमों के स्पिनर्स पर होगी सबकी नजरें
वैसे इस मैच में दोनों ही टीमों के स्पिनर्स पर दोनों की नजरें रहेगी क्योंकि चेन्नई में स्पिनर को बहुत मदद मिलती है. इसके साथ ही दोनों टीमों में कई दिग्गज स्पिनर्स भी मौजूद है, केकेआर की टीम में जहां पीयूष चावला, सुनील नरेन और कुलदीप यादव है तो चेन्नई के पास हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा है, अब जिस टीम के स्पिनर्स भारी पड़ेंगे जीत उसे ही मिलेगी
IPL 2018: बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने बनाया ये रिकॉर्ड