कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वह आने वाले आईपीएल सीजन में टीम प्रबंधन की उम्मीदों को समझता हूं.
नई दिल्ली. भारत को निदहास टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में विजेता बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वह आने वाले आईपीएल सीजन में टीम प्रबंधन की उम्मीदों को समझता हूं. उन्होंनें कहा मुझे पता है मुझे कोलकाता टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की जगह को भरना है. दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइजर्स टीम की जर्सी लांच के अवसर पर कहा कि गौतम गंभीर ने जो कोलकाता के लिया जो किया है वो काफी शानदार है. उन्होंने एक बेंचमार्क स्थापित किया है. कार्तिक ने माना है कि आईपीएल में सफलता पूर्वक टीम का नेतृत्व करने वाले पूर्व कप्तान गंभीर की जगह लेना मुश्किल काम होगा.
हालांकि, उन्होंने साथ में यह भी कहा कि उनमें ऐसी काबिलियत है कि वह कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचा सकें और टीम से सर्वश्रेष्ठ अच्छा प्रदर्शन करवा सकें. बता दें कि इस बार गौतम गंभीर केकेआर की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. केकेआर ने इस बार कार्तिक को कप्तान बनाया है. कोलकाता ने दो बार टीम को खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर को इस सीजन रिटेन नहीं किया. गौतम गंभीर 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ जुड़े थे और उन्होंने टीम को 2012 और 2014 में खिताब दिलाया था।
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं राजस्थान की टीम एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.
⚠ Important message ⚠ from our Captain @DineshKarthik to all #KnightRiders.
Grab your official #KKR merchandise now, and stand a chance to:
– Meet the #Knights 🤝🏼
– Win 🆓 Match Tickets 🏏Hurry! Log onto https://t.co/NRgiCEsa9C NOW to avail the offer! 🏃🏽♂💨 pic.twitter.com/Pdbif1auaB
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 2, 2018
PHOTOS: वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐसा था भारतीय खिलाड़ियों का जश्न मनाने का तरीका