Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने बनाया ये रिकॉर्ड

IPL 2018: बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने बनाया ये रिकॉर्ड

मुजीब का जन्म 28 मार्च 2001 को हुआ है. उन्होंने 5 दिसंबर 2017 को अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. इस तरह पुरुषों के इंटरनेशनल क्रिकेट में 21 सदी के पहले क्रिकेटर हैं. मुजीब अब तक अफगानिस्तान की ओर से 15 वनडे में 35 विकेट ले चुके हैं.

Advertisement
स्पिनर मुजीब जादरान
  • April 8, 2018 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता. आजकल लगता है कि अफगानिस्तान क्रिकेट का गोल्डन पीरियड चल रहा है, टीम के खिलाड़ी लगातार वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दम दिखा रहे है, आईपीएल के पिछले सीजन में मोहम्मद नबी और रशीद खान ने अपनी काबिलियत दिखाई तो रविवार को एक और स्पिनर का नाम चर्चा में है अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर मुजीब जादरान ने रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल 11 के मुकाबले में अपना डेब्यू किया. इसी के साथ ही इस युवा गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है.

दरअसल, मुजीब ने महज 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना डेब्यू किया है. मुजीब जादरान दुनिया की इस नंबर 1 टी-20 लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. मुजीब ने युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 17 साल 177 दिन की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था. बता दें कि इस ‘रहस्यमयी’ गेंदबाज को किंग्स इलेवन पंजाब ने चार करोड़ रुपये में खरीदा है.

अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की पहले ही ओवर की तीसरी ही गेंद पर अपना पहला आईपीएल विकेट झटका है. जब मुजीब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेज दिया था.

Tags

Advertisement