क्रिकेट में कहते हैं अगर आप अच्छी फिल्डिंग नहीं करेंगे तो आप मैच नहीं जीत सकते. आईपीएल में पिछले 10 सीजन में बहुत बेहतरीन रन आउट देखने को मिले हैं जिससे फिल्डरों ने शानदार फिल्डिंग कर मैच का रूख बदल दिया. ऐसे रन आउट देखकर क्रिकेट फैंस भी काफी खुश हो जाते हैं
नई दिल्ली: क्रिकेट में कहते हैं अगर आप अच्छी फिल्डिंग नहीं करेंगे तो आप मैच नहीं जीत सकते. आईपीएल में पिछले 10 सीजन में बहुत बेहतरीन रन आउट देखने को मिले हैं जिससे फिल्डरों ने शानदार फिल्डिंग कर मैच का रूख बदल दिया. ऐसे रन आउट देखकर क्रिकेट फैंस भी काफी खुश हो जाते हैं. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे.
बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. आज हम आपके लिए आईपीएल इतिहास के बेस्ट रन आउट दिखाने जा रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने स्टंप्स के पीछे से हाल के दिनों में शानदार वर्क किया है. रन आउट और स्टंप करने के उन्होंने कुछ नए तरीके ईजाद किए हैं. धोनी बिना स्टंप देखे रन आउट करते हैं जिसे देखकर सच में यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे ही कई रन आउट आईपीएल के पिछले 10 सीजन में देखने को मिले हैं जिसे देखकर हर किसी का मन उस रन आउट को देखने का बार-बार करता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरनी रन आउट के वीडियो दिखाने जा रहे हैं.
युवराज सिंह का ये रन आउट देखकर सच में आप हैरान रह जाएंगे
https://youtu.be/liAm-ivSZzk
https://youtu.be/08TkbGJ0M1U
https://youtu.be/xnuWA1bsiaE
https://gfycat.com/insecurealarmingflatcoatretriever
VIDEO: मैदान पर फिर दिखा बांग्लादेशी खिलाडि़यों के नागिन डांस का जलवा