Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: ये हैं आईपीएल इतिहास की पांच बेहतरीन कैच, जिसे देख आप रह जाएंगे भौचक्के

VIDEO: ये हैं आईपीएल इतिहास की पांच बेहतरीन कैच, जिसे देख आप रह जाएंगे भौचक्के

क्रिकेट में कहते हैं अगर आप मुश्किल कैच नहीं पकड़ेंगे, तो आप मैच नहीं जीत सकते. आईपीएल में पिछले 10 सीजन में बहुत बेहतरीन कैच देखने को मिले हैं जिससे फिल्डरों ने शानदार फिल्डिंग कर मैच का रूख बदल दिया. ऐसे कैच देखने वाले क्रिकेट फैंस भी काफी खुश हुए.

Advertisement
ये हैं आईपीएल इतिहास की पांच बेहतरीन कैच, देख आप भी रह जाएंगे दंग
  • March 16, 2018 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: क्रिकेट में कहते हैं अगर आप मुश्किल कैच नहीं पकड़ेंगे, तो आप मैच नहीं जीत सकते. आईपीएल में पिछले 10 सीजन में बहुत बेहतरीन कैच देखने को मिले हैं जिससे फिल्डरों ने शानदार फिल्डिंग कर मैच का रूख बदल दिया. ऐसे कैच देखने वाले क्रिकेट फैंस भी काफी खुश हुए. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. देखिए आईपीएल में अबतक के 5 सबसे शानदार कैच..

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 52वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान धोनी की स्टंपिंग और कैच ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

सुरेश रैना ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का स्लिप में कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. रैना ने अचानक बाएं हाथ से कैच लेकर सबको हैरान कर दिया था. इस कैच को देखकर रहाणे को भी यकीन नहीं हुआ था कि रैना ने उनका कैच पकड़ लिया.

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन के फाइनल मैच में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने एक शानदार कैच पकड़ कर मुंबई इंडियन्स के खेमे में खलबली मचा दी थी. जमीन को छूने जा रही गेंद को उन्होंने अपने हाथ में एक झटके से लपक लिया था.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कैच भी आईपीएल बेस्ट कैचों में से एक माना जाता है. इस मैच में रोहित ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बल्लेबाज एबी डिवीलियर्स का एक साथ से शानदार कैच लिया.

आईपीएल के सीजन 10 में सबसे अच्छे कैच लेने वालों की फेहरिस्त में ऋद्धिमान साहा का नाम भी शामिल है. विकेट के पीछे खड़े साहा ने आरसीबी के मंदीप सिंह का कैच बाउंड्री लाइन के काफी करीब जाकर लिया.

VIDEO: शाहिद अफरीदी ने PSL में रचा इतिहास, जड़े चार गेंदों में लगातार चार छक्के

IPL 2018: केकेआर को लग सकता है एक और झटका, स्टार स्पिनर सुनील नारायण हो सकते हैं बाहर

 

Tags

Advertisement