Advertisement

क्या CSK की तरह ही मुंबई को नसीब होगी पहली जीत !

नई दिल्ली, लगातार अपने चार मैच हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पांच बार की चैम्पियन कही जाने वाली मुंबई पल्टन्स से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है […]

Advertisement
क्या CSK की तरह ही मुंबई को नसीब होगी पहली जीत !
  • April 13, 2022 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, लगातार अपने चार मैच हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पांच बार की चैम्पियन कही जाने वाली मुंबई पल्टन्स से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है कि टीम अपने शुरआती सभी मैच हारने के बाद शायद अब जीत का खोल पाएगी.

मुंबई को पहली जीत का इंतज़ार

इण्डिया के फेस्टिवल आईपीएल के 15वें सीजन में बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स को मिली पहली जीत के बाद अब रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के प्रशंसक भी अपनी टीम को जीत की दहलीज पर देखना चाहते हैं. बता दें कि 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल के इस सीजन में एक भी जीत अर्जित नहीं की है. मुंबई अपने सभी चारों मुकाबले हार चुकी है. आज टीम पंजाब के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी.

मुंबई ने जीता टॉस

अपनी पहली जीत के लिए उतरी रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीत और पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के मौजूदा सीजन का यह 23वांं मुकाबला है. मुकाबले में पंजाब की कमान संभाले मयंक अग्रवाल और शिखर धवन टीम को मज़बूत शुरआत दी है. मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो 19 ओवर के बाद पंजाब की टीम 184 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना चुकी है.

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक ठेकेदार मौत: यूथ कांग्रेस का गृह मंत्री शाह के घर के बाहर प्रदर्शन, मंत्री ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग

IPL 2022 MI vs PBKS Match 23rd Preview: आज पंजाब किंग्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, अभी भी है पहली जीत की तलाश

Advertisement