IPL 2019 SRH vs DC, 30th Match Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में रविवार 14 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले जानिए ये हो सकती है ड्रीम इलेवन.
नई दिल्ली. IPL 2019 SRH vs DC, 30th Match Dream 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन में रविवार यानि 14 अप्रैल का दिन बेहद खास है. इन दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मैच रात को आठ बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल सीजन 12 में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उसने चार मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं तीन में उसे हार झेलनी पड़ी है. पॉइंट टेबल में दिल्ली की टीम आठ अंक के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने तीन मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं तीन में उसे हार झेलनी पड़ी है. पॉइंट टेबल में हैदराबाद की टीम 6 पॉइंट के साथ छठवें नंबर पर है.
https://youtu.be/ilyWOLGo6zA
अगर आप क्रिकेट के जानकार है तो आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए आपको एक अच्छी ड्रीम इलेवन टीम बनानी होगी. अगर आपकी चुनी हुई (Dream11) टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप लाखों रुपए जीत सकते हैं. आप हमारी चुनी गई ड्रीम इलेवन से भी सहायता ले सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम- कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, अमित मिश्रा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, नत्थू सिंह, बंडारू अयप्पा. कोलिन इंग्राम. क्रिस मौरिस.
ड्रीम इलेवन-शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), डेविड वार्नर (उपकप्तान) , यूसुफ पठान, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, अमित मिश्रा.