IPL 2019 DC vs SRH: आईपीएल 2019 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमोें के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में तीन मैच खेले हैं जिसमें दो मैच जीतने में सफल रही. मौजूदा समय में सनराइजर्स की टीम तीसरे नंबर पर मौजूद है.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज 4 अप्रैल को हाई वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. ये मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद बाद के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. वहीं दिल्ली अभी तक आईपीएल का खिताब जीतने से वंचित रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद के आगे दिल्ली कैपिटल्स की राह आसान नहीं है. आईपीएल 2019 में लगातार दो मैच जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को दिल्ली कैपिटल्स किस तरह चुनौती देगी ये देखने वाली बात होगी. आइए हम आपको आंकड़ों के जरिए बताते हैं किस दोनों टीमें जब मैच हुए तो किसने सबसे ज्यादा बाजी मारी.
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में जब कभी मुकाबला हुआ तो बाजी ज्यादा तक सनराइजर्स ने मारी. दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 12 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम महज 4 मैच ही जीत सकी है.
https://youtu.be/1gzvOQjvt0s
फिरोजशाह कोटला के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 4 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में हैदराबाद की टीम 3 मुकाबले जीतने में सफल रही जबकि एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली. इन आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन सनराइजर्स के खिलाफ औसत ही रहा है.
सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद में भी 4 मैच खेले गए. हैदराबाद में भी सनराइजर्स का रिकॉर्ड काफी शक्तिशाली रहा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स ने 4 में से तीन मैच जीते हैं.
https://youtu.be/8noj1aOjlX4
इन आंकड़ों से पता चलता है कि 4 अप्रैल को होने वाले मुकाबले मे दिल्ली कैपिटल्स की राह आसान नहीं होगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर 2 मैच खेले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली को हार मिली थी वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली ने सुपर ओवर मे ंजीत दर्ज की.
https://youtu.be/M4naU3XBe4o
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 में दो मैच अपने होम ग्राउंड पर खेले हैं और दोनों मैच जीतने में सफल रही. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मैच में केकेआर ने सनराइजर्स को 6 विकेट से हराया था.