Advertisement

IPL 2023: वनडे सीरीज के बाद आराम करेंगे भारतीय खिलाड़ी, 31 मार्च से खेलेंगे आईपीएल

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अब आराम करेंगे। 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में इस बड़े लीग से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी आराम करेंगे। बीसीसीआई कार्यप्रबंधन पर बनाए हुआ है नजर भारतीय […]

Advertisement
IPL 2023: वनडे सीरीज के बाद आराम करेंगे भारतीय खिलाड़ी, 31 मार्च से खेलेंगे आईपीएल
  • March 23, 2023 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अब आराम करेंगे। 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में इस बड़े लीग से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी आराम करेंगे।

बीसीसीआई कार्यप्रबंधन पर बनाए हुआ है नजर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर कार्यप्रबंधन पर नजर बनाए हुई है। वनडे के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम देना बहुत जरूरी है।

खिलाड़ियों को मिलेगा 3-4 दिनों का आराम

बता दें कि 31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है। खिलाड़ियों को अपने शिविरों से जुड़ने से पहले 3 से 4 दिन तक का आराम दिया जाएगा। वहीं सूत्रों के हवाले से एक खबर आई है कि पीठ की सर्जरी कराए श्रेयस अय्यर इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे।

श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे आईपीएल

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर के आईपीएल नहीं खेलने के विषय पर बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि, उनके आईपीएल नहीं खेलने का फैसला खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखकर किया गया है। इससे उनको वर्ल्ड में वापसी करने का मौका मिलेगा।

गुजरात और चेन्नई के बीच पहला मुकाबला

टी-20 के सबसे बड़े घरेलू लीग यानी आईपीएल के 2023 संस्करण का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा। ये मैच गत चैंपियन गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

IND vs AUS: मैच हारने के बाद कप्तान रोहित ने दिया बयान, चेन्नई की पिच पर निकाली भड़ास

Team India: भारत को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले नहीं होगी बुमराह की वापसी

Advertisement