नई दिल्ली: भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने अपने जिमनास्टिक करियर से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी। दीपा ने बताया कि यह निर्णय उनके लिए बेहद कठिन था और उन्होंने बहुत सोच-विचार के बाद इसे लिया है।
दीपा ने अपने लेटर में संन्यास का मुख्य कारण भी बताया है। उन्होंने लिखा, “मेरी शारीरिक स्थिति पहले जैसी नहीं रही। एशियन जिमनास्टिक चैंपियनशिप मेरे लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई।” दीपा ने यह भी कहा कि कभी-कभी शरीर खुद ही संकेत देता है कि अब आराम का समय आ गया है, भले ही दिल अभी भी खेलना चाहता हो।
लेटर में दीपा ने अपने बचपन की भी बातें साझा कीं। उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें बताया गया था कि फ्लैट फीट की वजह से वह कभी जिमनास्ट नहीं बन सकतीं। लेकिन आज वह अपनी उपलब्धियों को देखकर गर्व महसूस करती हैं।
दीपा करमाकर ने भारत को कई मेडल दिलाए हैं। उन्होंने 2024 में एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, जबकि 2015 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। इसके अलावा, 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2018 में वर्ल्ड कप में उन्होंने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
दीपा करमाकर का संन्यास भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़ा झटका है। उनके द्वारा किए गए योगदान और उपलब्धियों को हमेशा याद किया जाएगा। उनकी कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा बनी रहेगी, जो यह दर्शाती है कि संघर्ष और समर्पण से बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: भारत से निकला ये ‘पेस किंग’ दुनिया के सभी तेज गेंदबाजों के उड़े होश
ये भी पढ़ें: खत्म हो गया था करियर, मैच के बाद भावुक हुए वरुण चक्रवर्ती ने कही बड़ी बात
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…