Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रवि शास्त्री ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान तेज गेंदबाजों को शामिल करने का किया समर्थन

रवि शास्त्री ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान तेज गेंदबाजों को शामिल करने का किया समर्थन

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में तेज गेंदबाजों को चुने जाने का समर्थन किया है. मुख्य कोच शास्त्री का कहना है कि दोनों टीमों की बैटिंग ही श्रृंखला का नतीजा तय करेगी. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

Advertisement
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री
  • December 21, 2017 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में तेज गेंदबाजों को चुने जाने का समर्थन किया है. मुख्य कोच शास्त्री का कहना है कि दोनों टीमों की बैटिंग ही श्रृंखला का नतीजा तय करेगी. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. शास्त्री ने इस बात का जवाब देते हुए भरोसा जताया कि भारतीय टीम इस बार साउथ अफ्रीका में इन आंकड़ों को बदल पाएगी. बता दें कि भारत टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर है. भारतीय टीम ने एक लंबा घरेलू सीजन खेला है और उन्होंने इस दौरान सिर्फ श्रीलंका का दौरा किया है.

इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि भारतीय टीम का घर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और वह अपने इसी अच्छे प्रदर्शन को विदेशी दौरों पर भी जारी रखेगी. टीम इंडिया ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जबकि भारत ने दक्षिणी अफ्रीका के लगातार आठ सीरीज जीतने के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. भारतीय टीम के लिए असल टेस्ट 2018 में होगा जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जाकर खेलना है. रवि शास्त्री ने कहा था कि  टीम इंडिया 2018 में अपने बुरे विदेशी दौरे के टैग को दक्षिण अफ्रीका दौरे में बदलकर रख देगी.

रवि शास्त्री ने कहा था कि मौजूदा भारतीय टीम अच्छी है. इस टीम के लड़कों में खुद को साबित करने की भूख है. भारतीय टीम को लेकर यह कहा जाता है कि वह विदेश दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती. लेकिन हम वो टीम बनना चाहते हैं जो इस बात को बदलकर रख दे. शास्त्री ने कहा था कि मुझे लगता है कि ये साबित करने के लिए सही साल 2018 ही है. हम घर और विदेश में खेलने के बारे में ज्यादा विचार नहीं करते. 

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने दूसरी बार कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी में झटके पांच विकेट

श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने की महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ

Tags

Advertisement