Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस साल रणजी क्रिकेट में धमाल मचाने वाले गौतम गंभीर ने बताया, कब कह रहे हैं क्रिकेट को अलविदा?

इस साल रणजी क्रिकेट में धमाल मचाने वाले गौतम गंभीर ने बताया, कब कह रहे हैं क्रिकेट को अलविदा?

भारतीय क्रिकेट के सफल ओपनर में शुमार गौतम गंभीर ने कहा कि जो मायने रखता है वह ‘प्रेरणा’ है और जिस दिन वह इसे खो देंगे, वह संन्यास लेने से पीछे नहीं हटेंगे. गौतम गंभीर दिल्ली की टीम का नियमित हिस्सा हैं

Advertisement
गौतम गंभीर
  • December 21, 2017 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इस साल आईपीएल के बाद रणजी सीजन में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर भले ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है लेकिन टीम इंडिया के इस ओपनर को अब भी टीम में वापसी की उम्मीद है. 36 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है. भारतीय क्रिकेट के सफल ओपनर में शुमार गौतम गंभीर ने कहा कि जो मायने रखता है वह ‘प्रेरणा’ है और जिस दिन वह इसे खो देंगे, वह संन्यास लेने से पीछे नहीं हटेंगे. गंभीर दिल्ली की टीम का नियमित हिस्सा हैं, जिसने इस साल 10 वर्ष के बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई. गंभीर भले ही फिलहाल चयनकर्ताओं की योजनाओं का हिस्सा नहीं हों, लेकिन मौजूदा सत्र में वह बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और यह दिल्ली की सफलता के कारणों में से एक है.

 गौतम गंभीर ने कहा, ‘रन बनाते रहो,  इसी चीज को आप नियंत्रित कर सकते हो और यही कर सकते हो. आप उन चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते जो आपके हाथ में नहीं हैं. आप सिर्फ इसे नियंत्रित कर सकते हो कि मैदान पर उतरो, प्रदर्शन करो और जितना अधिक संभव हो उतने रन बनाओ.’ उन्होंने कहा, ‘आपको यही करना चाहिए और मैं यही कर रहा हूं. मैं पिछले साल जो कर रहा था इस साल उससे अलग कुछ नहीं कर रहा. प्रेरणा वैसी ही है. जिस दिन मुझे यह पहले की तरह महसूस नहीं होगी उस दिन मैं संन्यास ले लूंगा.’ इस बात की संभावना बेहद कम है कि गंभीर को राष्ट्रीय टीम में दोबारा जगह मिलेगी, विशेषकर फिटनेस की दीवानी विराट कोहली की टीम में, लेकिन एक समय खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा रहा बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इससे परेशान नहीं है..

उन्होंने कहा, ‘मैं चयनकर्ताओं से बात नहीं करता और मुझे चयनकर्ताओं से बात करने की जरूरत नहीं है. मेरा काम रन बनाना है और मेरा ध्यान इसी पर है.’ दिल्ली ने पिछली बार 2008 में गौतम गंभीर की अगुआई में ही रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई थी. वह मौजूदा सत्र में तीन शतक और दो अर्धशतक की मदद से 632 रन बना चुके है.

विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के इटली में शादी करने के फैसले पर भी बोले गंभीर

गौतम गंभीर ने कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इटली में शादी करने के फैसले का बचाव किया है. गंभीर ने कहा है कि नेताओं को किसी के निजी मामलों में दखल नहीं देना चाहिए. गंभीर ने कहा कि नेताओं को ऐसे मामले में बोलने को लेकर ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए.’ आपको याद होगा कि मध्‍यप्रदेश से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्‍य ने विदेश में शादी करने पर विराट कोहली और अनुष्का की देशभक्ति पर सवाल उठाया था.

आज दिल्ली में विराट कोहली- अनुष्का शर्मा का रिसेप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो सकते हैं शामिल

व्यस्त कार्यक्रम के लिए विश्व बैडमिंटन संघ पर भड़की सायना नेहवाल, कहा- टॉप खिलाड़ियों को होगा नुकसान

https://youtu.be/lvY9t_fktFg

https://youtu.be/Rms9gwesW1M

Tags

Advertisement