Indian men women hockey team qualifies Tokyo Olympics 2020 : भारतीय महीला हॉकी टीम ने भुनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए हॉकी ओलंपिक क्वालीफाई मैच में यूएस को 6-5 से हराकर क्वालीफाई कर लिया है. वहीं दूसरे मैच में पुरष हॉकी टीम ने भी रुस को 7-1 से रौंद दिया.
नई दिल्ली. भारतीय महिला हॉकी टीम ने भुनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए हॉकी ओलंपिक क्वालीफाई मैच में 6-5 से हराकर क्वालीफाई कर लिया है. वहीं दूसरे मैच में पुरष हॉकी टीम ने भी ताबड़तोड़ हॉकी खेलते हुए एक पक्षी मकाबले में रुस को 7-1 से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही पुरुष और महिला हॉकी टीम ने टोक्यो में साल 2020 में खेले जाने वाले ओलंपिक में जगह बना ली है.
पुरुष हॉकी टीम की बात करें तो भारत की तरफ से भारत की जीत के हीरो रहे आकाशदीप सिंह और रुपिंदर पाल सिंह ने 2-2 गोल दागे, जबकि ललित उपाध्याय निलकांता शर्मा और अमित रोहिदास के नाम एक-एक गोल करने में सफल रहे. बता दें कि भारत ने शुक्रवार को पहले लेग में रूस को 4-2 से हराया था. दूसरी ओर, महिला टीम ने एग्रीगेट स्कोर के आधार पर यूएसए को 6-5 से हराया. ये दोनों ही मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए.
इस बार के ओलंपिक क्वालिफायर मैच में भारतीय महिला टीम का सामना अमेरिका से था. पहले चरण में भारत ने 5-1 से आसान जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे चरण में अमेरिका का दबदबा बना रहा. 48वें मिनट तक वह 4-0 से आगे थी और एग्रीगेट स्कोर 5-5 से बराबर था, लेकिन कप्तान रानी रामपाल ने 49वें मिनट में गोल दाग कर भारत को एग्रीगेट स्कोर में 6-5 से आगे कर दिया और टीम ने तीसरी बार ओलंपिक में अपनी जगह बना ली.
Indian women's hockey team qualifies for 2020 Tokyo Olympics with 6-5 win over the USA. pic.twitter.com/eUAp8fJc4p
— ANI (@ANI) November 2, 2019