एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में होगी चीन से भिड़ता

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। ओलंपिक के बाद अपना पहला इवेंट खेल रही टीम इंडिया ने सोमवार 16 सितंबर को हुए सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर एक बार फिर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस तरह पिछली चैंपियन टीम इंडिया अपने पांचवें खिताब के और करीब पहुंच गई है। टीम इंडिया की जीत के स्टार रहे एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने दो गोल दागे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अब खिताब के लिए टीम इंडिया का सामना मेजबान चीन से भिड़त होगा।

चीन के हुलुनबुइर में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहले दिन से ही दमदार प्रदर्शन किया, जो सेमीफाइनल तक जारी रहा। लीग चरण के सभी 5 मैच जीतने के बाद कोच क्रेग फुल्टन की टीम ने छठा मैच भी आसानी से जीत लिया। दक्षिण कोरिया के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर से ही गोल पर गोल करना शुरू कर दिया और तीसरे क्वार्टर के अंत तक उसने 4-1 की बढ़त हासिल कर ली थी।

आक्रामक खेल प्रदर्शन

पहले क्वार्टर के खत्म होने से ठीक पहले 13वें मिनट में उत्तम सिंह ने टीम इंडिया के लिए पहला गोल करके 1-0 की बढ़त दिलाई। फिर दूसरे क्वार्टर में जल्द ही बढ़त 2-0 हो गई। इस बार मैच के 19वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर से दमदार शॉट लगाया और गोल दाग दिया। तीसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने 2 गोल किए। 32वें मिनट में ही हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया, लेकिन एक मिनट बाद ही कोरिया को पहली बार सफलता मिल गई। उनके लिए यांग जिहुन ने 33वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। इस क्वार्टर के आखिरी मिनट में हरमनप्रीत ने फिर गोल करके जीत पक्की कर दी। आखिरी क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और भारतीय टीम 4-1 से जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई।

चीन से टक्कर

फाइनल में टीम इण्डिया की टक्क्र चीन से होगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तना को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। इस सेमीफाइनल में 60 मिनट तक स्कोर 1-1 का बराबरी पर रहा, जिसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी कोई भो गोल नहीं कर सके, जबकि चीन ने 2 गोल दाग दिए और 2 -0 से मैच जीतते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली। ये फाइनल मंगलवार 17 सितम्बर को खेला जाएगा। दोनों टीमों की लीग स्टेज के अपने पहले ही मैच में टक्कर हुई थी, जिसमें भारत ने 3 -0 से जीत दर्ज की थी।

 

यह भी पढ़ें :- 

BCCI का मास्टर प्लान: कानपुर टेस्ट,टी20 सीरीज और आगामी बड़े टूर्नामेंट का नया इशारा

 

Tags

Asian champions trophyindian hockey teamIndian Hockey Team Newinkhabar HINDI NEWS
विज्ञापन