नई दिल्ली. 18वें एशियाई खेलों में भारतीय हॉकी टीम से पदक की उम्मीद हो चली है. आज खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को एकपक्षीय मैच में हरा दिया. पूल ए में खेले गए मैच में भारत ने जबरदस्त हॉकी खेलते हुए श्रीलंका को 20-0 से रौंद दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम हॉकी टीम 18 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
भारतीय टीम पूल ए में अपने सभी मैच जीत कर टॉप पर है. भारत की इन एशियाई खेलों में लगातार ये 5वीं जीत है. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने अपने पहले मैच में पूल ए में कोरिया को 5-3 से शिकस्त दी थी. वही दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जापान को 8-0 से परास्त किया था. तीसरे मैच में भारतीय टीम ने हॉन्गकॉन्ग को रिकॉर्ड 26-0 से पटखनी दी जबकि चौथे मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर ताबड़तोड़ हॉकी खेलते हुए इंडोनेशिया को 17-0 से रौंदा था. भारतीय टीम कुल मिला कुल 18वें एशियाई खेलों अब तक 76 गोल कर चुकी है.
भारतीय टीम ने 18वें एशियाड के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं. भारतीय टीम का यही धुआंधार प्रदर्शन जारी रहा तो कोई टीम उसे गोल्ड मेडल जीतने से नहीं रोक सकती. भारत के इस एशियाड में अब तक 76 गोल हो गए हैं। भारत की ओर से जिन आठ खिलाड़ियों ने गोल किए उनमें सबसे अधिक 6 गोल आकाशदीप सिंह ने दागे. उनके अलावा रुपिदंर पाल सिंह, मनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने 3-3 गोल करने में कामयाब रहे जबक् ललित कुमार उपाध्याय ने 2, जबकि अमित रोहिदास, विवेक सागर प्रसाद और दिलप्रीत सिंह ने 1-1 गोल दागा. इसे पहले भारत ने साल 2014 में इंचियोन में आयोजित एशियाई खेलों में हॉकी का गोल्ड मेडल जीता था.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…