September 19, 2024
  • होम
  • भारतीय हॉकी टीम ने फिर रचा इतिहास, टोक्यो के बाद अब पेरिस ओलंपिक में भी ब्रांज मेडल

भारतीय हॉकी टीम ने फिर रचा इतिहास, टोक्यो के बाद अब पेरिस ओलंपिक में भी ब्रांज मेडल

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 8, 2024, 8:07 pm IST

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. ब्रांज मेडल के मुकाबले में भारत की हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से मात दे दी है. बता दें कि पेरिस से पहले टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय टीम ने ब्रांज मेडल जीता था.

गोलकीपर श्रीजेश का था आखिरी मुकाबला

ओलिंपिक का यह ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था. उन्होंने ओलिंपिक शुरू होने से पहले ही अपने संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. बता दें कि श्रीजेश ने ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में 11 पेनल्टी कॉर्नर सेव किए थे. जिसकी वजह सेमैच पेनल्टी शूटआऊट में गया था, जहां फिर से उन्होंने 2 शानदार सेव किए थे.

ओलंपिक में भारतीय टीम का 13वां मेडल

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने ओलिंपिक में हॉकी में 13वां मेडल अपने नाम किया है. वहीं यह टीम इंडिया का चौथा ब्रॉन्ज मेडल है. इससे पहले भारतीय टीम 8 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी है.इसके साथ ही भारत ने करीब 52 साल के बाद लगातार दो ओलिंपिक गेम्स में मेडल जीता है. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने 1968 और फिर 1972 के ओलिंपिक गेम्स में लगातार दो मेडल अपने नाम किए थे.

यह भी पढ़ें-

ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन