नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जर्सी नंबर 10 को रिटायर करने फैसला किया है. इस निर्णय के अनुसार अब टीम के किसी दूसरे प्लेयर को इस नंबर की जर्सी नहीं दी जाएगी. अब टीम इंडिया का कोई क्रिकेटर इसे नहीं पहनेगा. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते थे. बीसीसीआई का ये फैसला सचिन को सम्मान देने के किया है. इस महान खिलाड़ी के प्रति सम्मान दिखाते हुए सभी भारतीय क्रिकेटरों ने इसे न पहनने की इच्छा जाहिर की है, जबकि बीसीसीआई की इसे रिटायर करने की कोई औपचारिक योजना नहीं है. साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन ने आखिरी बार मार्च 2012 में यह जर्सी पहनी थी.
सचिन तेंदुलकर ने 2013 में संन्यास लिया था और तब से सिर्फ एक भारतीय क्रिकेटर शादरुल ठाकुर को श्रीलंका दौरे पर वनडे पदार्पण मैच के दौरान 10 नंबर की जर्सी पहने देखा गया. हालांकि तब ठाकुर ने इसकी वजह न्यूमेरोलॉजी को बताया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको और बीसीसीआई को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से कोई भी भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर नहीं गया.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्तिगत पसंद है. अगर कोई खिलाड़ी कोई निश्चित नंबर की जर्सी नहीं पहनना चाहता तो उसे कोई बाध्य नहीं कर सकता. आईसीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी एक नंबर को रिटायर करने की अनुमति नहीं है और क्रिकेट की वैश्विक संस्था से ऐसा करने को लेकर अनुमति लेने का भी कोई प्रावधान नहीं है. इसके चलते बीसीसीआई गैर-आधिकारिक तौर पर इस नंबर की जर्सी को रिटायर करेगा. आइसीसी आपसे कह सकती है कि टीम किसी जर्सी को आधिकारिक तौर पर रिटायर नहीं कर सकती, लेकिन वह आपको कभी यह नहीं कहेंगे कि आप इस नंबर को क्यों नहीं पहन रहे. उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ ने (10 नंबर की जर्सी को रिटायर करने के बारे में) कोई फैसला नहीं किया है. यह खिलाड़ियों के बीच काफी अनौपचारिक चीज है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के सम्मान में जर्सी नंबर को रिटायर करने का कोई उदाहरण मौजूद नहीं है. सचिन तेंदुलकर की आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने हालांकि उनके सम्मान में 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया है. हालांकि खिलाड़ी इंडिया ए या गैर इंटरनेशनल मैचों में इस नंबर की जर्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इंटरनेशनल मैचों में इसके इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी.
सोशल मीडिया पर फैली पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर उमर अकमल की मौत की अफवाह
Ranji Trophy 2017-18: राउंड अप मुकाबला खत्म, क्वार्टरफाइनल की आठ टीमों का हुआ फैसला
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोंटिग जारी है. इस दौरान बारामती में…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का सिंहासन अब हिल रहा…
नई दिल्ली: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह हाल ही में एक हादसे…