नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन मुकाबले के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट ले लेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा […]
नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरुवार को संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने ऐलान किया कि वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन मुकाबले के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट ले लेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में सुनील छेत्री बेहद भावुक दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने डेब्यू मैच को भी याद किया। इसके अलावा उन्होंने सुखी सर का भी जिक्र किया। दरअसल, सुनील छेत्री के पहले मैच में सुखी सर कोच थे। सुनील छेत्री कहते हैं कि वह अपने डेब्यू मैच की फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। उस मैच में ही मैंने अपने करियर का पहला गोल किया था। खासकर, जब टीम इंडिया की जर्सी पहनी तो वह अलग ही एहसास था, मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता।
I’d like to say something… pic.twitter.com/xwXbDi95WV
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 16, 2024
अपने गेम को लेकर उन्होंने कहा- मैंने व्यक्तिगत रूप में कभी इस बात को नहीं सोचा था कि मैं इस स्तर तक पहुंचूंगा और अपने देश के लिए खेलूंगा। पिछले डेढ़-दो महीनों में मैंने यह फैसला लिया और यह मेरे लिए बहुत अजीब था। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि शायद मैं इस फैसले की तरफ बढ़ रहा था। अगला मैच मेरा आखिरी गेम होगा।
यह भी पढ़े-
Team India Coach: टीम इंडिया का कोच बनने के दावेदारों में इन दो विदेशी खिलाड़ियों का नाम