ओवर की पहली गेंद डॉट बॉल है. फिर दूसरी गेंद पर किरण अपने नए कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का जड़ देती हैं. फिर तीसरी गेंद पर भी उन्होंने लगभग उसी दिशा में छक्का जड़ दिया. यह छक्का 83 मीटर का था.
नई दिल्ली: आजकल पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं. पुरुष क्रिकेट के साथ-साथ महिला क्रिकेट में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. इस तेज बल्लेबाजी का उदाहरण भारतीय महिला क्रिकेटर ने लगातार 5 छक्के लगाकर दिया. बीसीसीआई ने इन पांच छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.
महाराष्ट्र और रेलवे के बीच खेले जा रहे सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी मैच में ये कमाल हुआ. महाराष्ट्र के बल्लेबाज किरण नवगिरे ने रेलवे की स्पिनर प्रीति आर बोस के खिलाफ एक के बाद एक पांच छक्के लगाए. किरण नवगिरे ने मैच की पहली पारी के दौरान 42वें ओवर में लगातार पांच छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल की.
6⃣,6⃣,6⃣,6⃣,6⃣ 💥
Kiran Navgire is on a six-hitting spree 😮
What power hitting 🔥🔥#SWOneday | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/7J1zjmRMHX pic.twitter.com/Dn1nQWE4TN
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2024
ओवर की पहली गेंद डॉट बॉल है. फिर दूसरी गेंद पर किरण अपने नए कदमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का जड़ देती हैं. फिर तीसरी गेंद पर भी उन्होंने लगभग उसी दिशा में छक्का जड़ दिया. यह छक्का 83 मीटर का था. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर लॉन्ग ऑन की दिशा में बल्ला घुमाते हुए छक्का जड़ दिया.इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने गेंदबाज के सिर के ऊपर से लगभग सीधा छक्का जड़ दिया. ये छक्का 90 मीटर का था. इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर उसी दिशा में बल्ला घुमाते हुए छक्का जड़ दिया. यह छक्का 93 मीटर लंबा था.
किरण नवगिरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में 1 चौका और 8 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 256 का रहा. किरण 7वें नंबर पर बैटिंग करने मैदान पर आए थे. उन्होंने टीम को 48.4 ओवर में 254/10 रन का स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया. वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं.
Also read…