Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Praveen Kumar Retirement: भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Praveen Kumar Retirement: भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Praveen Kumar Retirement: टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले प्रवीण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है. प्रवीण कुमार ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला. और अपनी गेंदबाजी से उन्होंने सभी का दिल जाता. रिटायरमेंट के बाद प्रवीण कुमार ने कहा है कि वह वह चाहते हैं कि वह बॉलिंग कोच बने.

Advertisement
प्रवीण कुमार ने संन्यास के बाद कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है.
  • October 20, 2018 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Praveen Kumar Retirement: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप से संन्यास ले लिया है. प्रवीण कुमार एक लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. प्रवीण कुमार अब केवल ओएनजीसी के लिए कंपनी क्रिकेट खेलेंगे. प्रवीण कुमार ने संन्यास के बाद कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने दिल से क्रिकेट खेला और हमेशा दिल से गेंदबाजी की.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में प्रवीण कुमार ने कहा है कि यूपी के कई अच्छे गेंदबाज आगे आने का इंतजार कर रहे हैं और मैं उनके करियर को प्रभावित नहीं करना चाहता. मैं खेलूंगा तो एक का जगह जाएगा. दूसरे प्लेयर्स के भविष्य के बारे में सोचना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि मेरा टाइम समाप्त हो चुका है और इसलिए मैं चाहता हूं कि दूसरे युवाओं को मौका मिले. मुझे यह अवसर देने के लिए मैं भगवान का आभारी हूं और खुश हूं.

https://youtu.be/bBLE7aPwAnM

क्रिकेट से रिटायरमेंट की जानकारी भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्‌वीट कर लिखा कि क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं. प्रवीण ने ट्‌वीट में कहा- यह एक महान यात्रा थी. एक सुंदर जीवन. भारी मन से मैं अपने पहले प्यार #CricketMeriJaan को गुड बॉय कह रहा हूं. भारत के लिए प्रवीण कुमार ने आखिरी मैच 30 मार्च 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला. यह एक टी-20 मुकाबला था.

India vs West Indies Guwahati One Day: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वन डे के लिए भारत ने किया टीम का ऐलान, ऋषभ पंत करेंगे डेब्यू!

India vs West Indies: 950 वनडे खेलने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा भारत, लेकिन हारने में भी है नंबर वन

Tags

Advertisement