इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शमी को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया. ट्रॉलर्स ने एक के बाद एक ट्वीट कर शमी को निशाने पर लिया. लोगों ने उन्हें सजा दिलाने की वकालत की तो कई लोगों ने कहा कि उन्हें ज्यादा चोट मैदान पर नहीं मैदान से बाहर लगती है.
नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने घर के ही तूफान में घिर गए हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर बेवफाई के गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने उन पर कई लड़कियों से अवैध रिश्तों की तोहमत जड़ दी है और अब वो कानूनी कार्रवाई का मूड बना रही हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया है. हसीन जहां ने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद भी शमी ने उनसे मार-पीट की थी. जहां ने बताया कि एक दिन उन्होंने शमी का मोबाइल चेक करने की कोशिश की तो उन्हें इन सब बातों का पता चला. उन्होंने शमी के चैट्स का स्क्रीनशॉट लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हसीन जहां ने बताया कि शमी और उनका परिवार अब ये पोस्ट्स हटाने का दबाव बना रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. हालांकि इस मामले में अभी शमी का प्रतिक्रिया नहीं मिल पाया है.
इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने शमी को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया. ट्रॉलर्स ने एक के बाद एक ट्वीट कर शमी को निशाने पर लिया. लोगों ने उन्हें सजा दिलाने की वकालत की तो कई लोगों ने कहा कि उन्हें ज्यादा चोट मैदान पर नहीं मैदान से बाहर लगती है.
https://twitter.com/Hramblings/status/971388003187802126
Who did this?😹😂#HasinJahan #Shami pic.twitter.com/QDV1Ij0vcq
— chota wolverine 🚶🏃👑 (@Trozanmind) March 7, 2018
https://twitter.com/Sirbumrah93/status/971330472562147328
Mohammed Shami right now pic.twitter.com/1BKGLL9KJk
— Rishabh Srivastava (@AskRishabh) March 7, 2018
https://twitter.com/PUNchayati/status/971286298265882624
Lmao. Twitter surely is a fun place. #Shami pic.twitter.com/acACCwGItS
— Purva (@dreamyyinn) March 7, 2018
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप तो लगा दिए लेकिन इसे साबित कब और कैसे करेंगी?
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के 10 खूबसूरत फोटो, पत्नी ने आज ही लगाया है धोखा देने का आरोप