नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज मोहमम्द शमी को इतनी खुशी तब भी नहीं हुई होगी जब वह पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए थे जितने बीसीसीआई द्वारा उन्हें फिक्सिंग मामले में क्लीन चिट ने से हुई होगी. अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच बीसीसीआई से मिली क्लीन चिट के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि वह अपनी बेगुनाही साबित कर लेंगे.बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई यानी एसीयू तेज गेंदबाज को उनकी पत्नी द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों से दोषमुक्त करार दे दिया और इसके बाद बोर्ड ने उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दे दी.
बीसीसीआई ने इससे पहले हसीन जहां के आरोपों के मद्देनजर शमी का कॉन्ट्रैक्ट रोके रखने का फैसला किया था. शमी पर उनकी पत्नी ने व्यभिचार और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शमी ने सभी आरोपों का खंडन किया था.
सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने एसीयू के अपने प्रमुख नीरज कुमार से इन आरोपों की जांच करने के लिये कहा था कि इस गेंदबाज ने पाकिस्तानी महिला अलिश्बा के जरिये किसी मोहम्मद भाई से पैसे लिये थे. बोर्ड के क्लीन चिट मिलने के बाद शमी ने कहा, ‘ मुझे पर बहुत ज्यादा दबाव था लेकिन बीसीसीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं. मैं अपने देश के प्रति अपनी वफादारी और प्रतिबद्धता पर सवाल किए जाने से दुखी था. लेकिन मेरा बीसीसीआई की जांच प्रक्रिया में पूरा भरोसा था. मैं मैदान में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘ पिछले10-15 दिन मेरे लिए काफी मुश्किल रहे. खासकर मैच फिक्सिंग के आरोप से मुझपर काफी दबाव आ गया था. मैंने अपने गुस्से को क्रिकेट के मैदान में सकारात्मक रूप में निकालूंगा. इस फैसले से मुझे मैदान में प्रदर्शन करने का साहस एवं प्रेरणा मिली है. मैं आने वाले दिनों में अपनी गेंदबाजी से जवाब दूंगा. यह मेरे लिए एक बड़ी जीत है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैं बाकी आरोपों को लेकर भी पाक साफ साबित हो जाऊंगा.’
Exclusive Interview: मैच फिक्सिंग से आरोप मुक्त हुए मोहम्मद शमी ने कहा- ये जिंदगी का सबसे कठिन दौर था
IPL से पहले पत्नी रितिका सजदेह के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं क्रिकेटर रोहित शर्मा
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…