नई दिल्ली. टीम इंडिया ने एशिया कप को फाइनल मुकाबले में मात देकर खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही भारत ने रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमाया. एशिया कप के दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. इस जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने ट्रॉफी के साथ टि्वटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट की और राजस्थान पुलिस को आड़े हाथों लिया. जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ लोगों को साइन बोर्ड पर क्रिएटिविटी करना बड़ा अच्छा लगता है. उम्मीद है कि उनके लिए यह तस्वीर भी उस काम आएगी.
दरअसल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नो बॉल का भारतीय टीम को बड़ा खामियाजा भुगतान पड़ा था. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद फेंकी. जिस पर पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां आउट हो गए थे. लेकिन अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दिया और फखर आउट होते-होते रहे गए थे.
उस दौरान फखर महज 3 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद भारत के खिलाफ ही फखर जमां ने अपना वनडे करियर का पहला शतक भी ठोक डाला था. जिसके कारण टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि राजस्थान पुलिस ने बुमराह की नोबॉल वाली तस्वीर को ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए इस्तेमाल किया था. इसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चेताने के लिए इस्तेमाल किया था. तस्वीर में लिखा है था कि इस लाइन को पार मत करो क्योंकि आप जानते हो कि यह महंगा साबित हो सकता है.
गौरतलब है कि कि पाकिस्तानी की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में फखर जमां के 114 रनों के बदौलत टीम इंडिया के सामने पहाड़ जैसा 338 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया 158 रनों पर ही सिमट गई थी.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का चयन न होने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली निराश
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…