कोलकाता. साल 2005 में टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली और कोच ग्रेग चैपल क बीच हुई तनातनी और हुए बड़ा विवाद किसी भारतीय से छुपा नहीं है, इस मामले पर कोई ना कोई क्रिकेटर लगातार खुलासा करते रहते हैं, अब इस मामले पर भारत के पूर्व ओपनर और सौरव गांगुली के करीबी रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी एक खुलासा किया है, वीरु ने कहा, ‘मैं टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय थोड़ा आराम करना ठीक समझता था. मेरे अंपायर्स के साथ रिश्ते अच्छे रहे, इसलिए मैं उनसे कहता था कि ब्रेक की जरूरत है और वह पूछते थे कि कितने समय? मैं कहता था कि पेट खराब है तो कम से कम पांच ओवर और वो बोले कि ठीक है.
जब मैं पवेलियन लौटा तो ‘मैंने ग्रेग चैपल से कहा कि मेरा पेट ठीक नहीं है. इसके बाद मैंने देखा कि ग्रेग चैपल ई-मेल लिख रहे हैं और मैं उनके बिलकुल पीछे बैठा था. वह बीसीसीआई को कुछ लिख रहे थे, इसलिए मैंने ध्यान देना शुरू किया और पाया कि वह ‘दादा’ के बारे में कुछ लिख रहे हैं. फिर मैं जब मैदान में लौटा तो दादा को ई-मेल के बारे में बताया.’ सहवाग का कहना है कि उन्हें गांगुली के खिलाफ चैपल की साजिश का पता चल गया था और उन्होंने गांगुली को इससे आगाह भी कर दिया था. एक किताब के विमोचन के वक्त उन्होंने यह बात कही है.
IPL 2018: शर्दुल ठाकुर का कैच देख सुरेश रैना भी कह देंगे, ऐसा कैच तो मैंने भी नहीं पकड़ा
IPL 2018: ये क्या विराट कोहली की आरसीबी को क्यों चिढ़ा रहे हैं वीरेंद्र सहवाग?
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…