Advertisement
  • होम
  • खेल
  • साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारकर आलोचना झेल रही टीम इंडिया को मिला भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारकर आलोचना झेल रही टीम इंडिया को मिला भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन

दक्षिण अफ्रीका में लगातार दो टेस्ट मैच हारकर सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना हो रही है. कई बड़े दिग्गज टीम इंडिया और खिलाड़ियों को आड़े हाथों ले चुके हैं लेकिन इस बीच भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली और उनकीं टीम का समर्थन किया है.

Advertisement
  • January 20, 2018 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नई. दक्षिण अफ्रीका में लगातार दो टेस्ट मैच हारकर सीरीज गंवाने वाली टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना हो रही है. कई बड़े दिग्गज टीम इंडिया और खिलाड़ियों को आड़े हाथों ले चुके हैं लेकिन इस बीच भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली और उनकीं टीम का समर्थन किया है. धोनी ने कहा टीम भले ही हार गई हो लेकिन इस सीरीज के कई सकारात्मक पहलू है जिसमें गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन सबसे ऊपर है. टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज हार चुकी है, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि आप सकारात्मक पहलू देखिये। टेस्ट मैच जीतने के लिये आपको 20 विकेट लेने होते हैं और हमने 20 विकेट लेकर दिखाए हैं. अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच ड्रॉ करने की सोचते है. टेस्ट मैच ड्रॉ करने के लिये आपको काफी रन बनाने होंगे और विपक्षी टीम का रन बनाने से रोकना होगा.’

धोनी ने कहा कि इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि भारतीय गेंदबाज मैच में 20 विकेट ले रहे है जो यह दिखाता है कि हम जीत से ज्यादा दूर नहीं. उन्होंने कहा, ‘आप भारत में खेले या विदेश में अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते. बड़ा सकारात्मक पहलू ये है कि हम 20 विकेट ले रहे है। इसका मतलब यह हुआ कि हम हमेशा मैच जीतने की स्थिति में रहेंगे बस एक बार रन बनाना शुरू कर दें.’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने पर भी नहीं ली सबक, प्रैक्टिस के बजाय वाइल्ड लाइफ सफारी घूमने निकली टीम इंडिया

क्रिकेट ग्राउंड पर बल्ले से रन बरसाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अब बेचेंगे पैकेज्ड वॉटर

 

 

Tags

Advertisement