Advertisement
  • होम
  • खेल
  • देखिए, युवराज सिंह और हेजल की जिंदगी से जुड़ी 25 खास तस्वीरें, शायद ही पहले देखी हो आपने

देखिए, युवराज सिंह और हेजल की जिंदगी से जुड़ी 25 खास तस्वीरें, शायद ही पहले देखी हो आपने

युवराज सिंह को 2011 में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. युवी को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है. युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर एंड इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैंं. वे लगातार अपनी तस्वीर पोस्ट करते रहते हैं. आइए देखिए उनकी जिंदगी से जुडी कुछ खास तस्वीरें.

Advertisement
Indian Cricketers Yuvraj Singh and his wife Hazel Keech
  • November 24, 2017 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ. योगराज सिंह उनके पिता पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं. युवराज सिंह टी-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे. इसके साथ ही युवराज सिंह को वर्ल्ड कप 2011 में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. युवी को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है. युवराज इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब, पुने वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स की और से खेल चुके हैं. युवराज सिंह सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर एंड इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं. 

https://www.instagram.com/p/BbeEpcUhePM/?hl=en&taken

विश्वकप के तुरंत बाद जांच रिपोर्ट में में पता था कि युवराज के बाएं फेफड़े में गोल्‍फ बॉल के बराबर ट्यूमर है, तो इसके बाद पूरा देश और क्रिकेट प्रेमी बेहद निराश हो गए थे.

https://www.instagram.com/p/BbZlZ0FH-cX/?hl=en&taken

युवराज की सलामती के लिए उस दौरान प्रार्थनाएं की जा रही थीं. इस ट्यूमर को निकलवाने के लिए युवराज सिंह को कीमोथैरेपी के लंबे दर्द भरे दौर से गुजरना पड़ा.

https://www.instagram.com/p/BaCmfVUHYnW/?hl=en&taken

 

क्रिकेट में वापसी मुश्किल लग रही थी.

https://www.instagram.com/p/Ba3rQ03Bv-8/?hl=en&taken

लेकिन युवराज सिंह ने सभी को गलत साबित करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की.

https://www.instagram.com/p/BYK5mJTHzBr/?hl=en&taken

सुपरस्टार युवराज सिंह ने मॉडल हेजल से शादी कर ली है.

https://www.instagram.com/p/Baby_92hpIZ/?hl=en&taken

19 सितंबर 2007 को पहले वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में युवराज सिंह ने छह छक्के लगाए थे.

https://www.instagram.com/p/BZ8QGG1B0OM/?hl=en&taken

युवी ने 19वें ओवर में कुल 36 रन बटोरे थे. इसी मैच में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

https://www.instagram.com/p/BZlnxPvB8WK/?hl=en&taken

टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की थी.

https://www.instagram.com/p/BYJO1xRBT0n/?hl=en&taken

युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद पर मिडविकेट क्षेत्र में पहला छक्का जड़ा.

https://www.instagram.com/p/BRu52v5lc9X/?hl=en&taken

अगली गेंद को उन्होंने स्केअर लेग के ऊपर से फ्लिक किया और दूसरा छक्का लगाया.

https://www.instagram.com/p/BRqKI64lqHp/?hl=en&taken

ब्रॉड की तीसरी गेंद ऑफ-साइड पर थी युवराज ने एक और छक्का मारा.

https://www.instagram.com/p/BYDxSdChdIB/?hl=en&taken

चौथी गेंद फुल टॉस थी जिसे युवराज सिंह ने आसानी से सीमा रेखा के पार छक्के के लिए भेज दिया.

https://www.instagram.com/p/BVXmw6aBMoW/?hl=en&taken

पांचवीं गेंद पर ब्रॉड ने ओवर द विकेट आकर गेंद की दिशा और लेंथ बदलने का प्रयास किया लेकिन इस बार भी नतीजा नहीं बदला और युवी ने छक्का जड़ दिया.

https://www.instagram.com/p/BTrDEB8hzck/?hl=en&taken

छठी गेंद पर भी युवराज सिंह ने छक्का लगाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया.

https://www.instagram.com/p/BQlZircFueP/?hl=en&taken

बता दें कि इस पारी के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह के शॉट्स को बेहद बेहूदा कहा था.

https://www.instagram.com/p/BBmd3xGDfgZ/?hl=en&taken

https://www.instagram.com/p/BO7-Iy_hge9/?hl=en&taken

इस बात पर युवी गुस्से में आ गए और उन्होंने फ्लिंटॉफ को बेहूदा कह दिया था. यह सुनकर एंड्रयू ने युवी का गला काटने की बात तक कह दी थी.

https://www.instagram.com/p/BCoBAPFjflK/?hl=en&taken

https://www.instagram.com/p/BQfAA18Bsrv/?hl=en&taken

https://www.instagram.com/p/BTQymg3BSLt/?hl=en&taken

बस, फिर क्या था युवराज सिंह का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया.

युवराज ने फ्लिंटॉफ को कहा कि यह जो बैट मेरे हाथ में है, इसे देख रहे हो, मैं तुम्हें इसी बल्ले से मारूंगा.

https://www.instagram.com/p/BSVuJKvBI2x/?hl=en&taken

https://www.instagram.com/p/BOABYqFBQgU/?hl=en&taken

युवराज के साथ फ्लिंटॉफ की ये बहस भारतीय पारी के 18वें ओवर में हुई थी जब युवी ने उनकी दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े थे.

https://www.instagram.com/p/BNzJU-hByAz/?hl=en&taken

इसके बाद आखिरी गेंद पर एक रन ले लिया था.

https://www.instagram.com/p/BKAlGxCjKOT/?hl=en&taken

 

इन सब बातों का खामियाजा स्टुअर्ट ब्रॉड को भुगतना पड़ा.

https://www.instagram.com/p/BS1G3C_Bl4J/?hl=en&taken

युवराज सिंह ने पारी के 19वें ओवर में ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर डरबन के मैदान पर इतिहास रच दिया था.

 ये भी पढ़ें: अब फिरोजशाह कोटला के मैदान पर होंगे इन दिग्गज क्रिकेटरों के नाम से स्टैंड

Live Cricket Score, India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

https://youtu.be/5SkBZcvuuQs

Tags

Advertisement