नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता भले ही दिखाई देती हो लेकिन मैदान के बाहर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती जगजाहिर है, मैदान के अंदर भले ही दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच गहमा गहमी देखती हो लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ी कभी भी एक दूसरे का मजाक उड़ाने का कोई भी हाथ आया मौका हाथ से खाली नहीं जाने देते. अब ऐसा ही नजारा फिर देखने को मिला दरअसल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बुधवार को एक गंभीर ट्वीट किया लेकिन भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने उसका भी मजाक बना दिया. शोएब ने बुधवार को एक ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को मॉटिवेशनल मैसेज दिया और लिखा, केवल कड़ी मेहनत आपको अपने सपनों तक ले जा सकती है. इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी साझा की जिसमें एक और मैसेज था, ‘अपने लक्ष्यों के बारे में महत्वाकांक्षी होने से मत डरो. कड़ी मेहनत कभी बंद नहीं होती इसी तरह संपने देखना भी बंद नहीं होना चाहिए.
शोएब ने बात तो बड़ी पते की कही थी, लेकिन उनके इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने मजे ले लिए. युवराज ने उनकी तस्वीर को निशाने पर लेते हुए पंजाबी में लिखा, ‘वह तो ठीक है भाई, लेकिन तुम वेल्डिंग करने कहां जा रहे हो. आपको बता दें कि इससे पहले भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी शोएब अख्तर का कई बार मजाक बना चुके हैं. शोएब कैसा भी ट्वीट करें कोई ना कोई भारतीय क्रिकेटर उस पर मजा ले ही लेता है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…