नई दिल्ली. भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़ौदा के युसफ पठान डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें पांच महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया है. पठान पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. पठान ने बीसीसीआई के डोपिंग रोधी टेस्ट कार्यक्रम के दौरान 16 मार्च, 2017 को नई दिल्ली में घरेलू टी-20 मैच के तहत यूरिन सेंपल दिया था. उनके इस सेंपल की जांच की गई और इसमें प्रतिबंधित पदार्थ ‘टब्र्यूटेलिन’ की मात्रा पाई गई. एजेंसी के मुताबिक ‘टब्र्यूटेलिन’ एक ऐसा पदार्थ है, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल है. इस मामले में पठान पर 27 अक्टूबर 2017 को बीसीसीआई विरोधी डोपिंग नियम (एडीआर) अनुच्छेद 2.1 के तहत एक डोपिंग विरोधी नियम उल्लंघन (एडीआरवी) का आरोप लगाया गया था और अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए सिर्फ एक मैच खेलने वाले पठान ने ब्रोजीट नामक दवाई ली, जिसमें टरब्यूटलाइन पदार्थ मिला हुआ था. जहां टरब्यूटलाइन प्रतिबंधित पदार्थ है, वहीं कोई खिलाड़ी इसे तभी ले सकता है जब वह पहले से इसकी अनुमति ली. रिपोर्ट में कहा गया है कि न तो पठान ने और ना ही टीम डॉक्टर ने इसकी पहले कोई अनुमति ली. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने बड़ौदा से पठान को शेष टूर्नामेंट में शामिल नहीं करने के लिए कहा था. वैसे पठान ने पिछले साल अक्टूबर से क्रिकेट नहीं खेला है. अब दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान के बाद पठान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
बीसीसीआई ने पठान पर पांच माह का निलंबन लगाया है, जो 15 अगस्त 2017 से लागू हुआ और यह निलंबन 14 जनवरी, 2018 को समाप्त हो जाएगा. इस बीच घरेलू सत्र में खेले गए उनके मैचों के परिणामों को भी रद्द किया जा सकता है. हालांकि युसूफ पठान का निलंबन खत्म होने के बाद अप्रैल में शुरू हो रहे आईपीएल 11 में उनके खेलने का रास्ता साफ हो सकता है.
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…