नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं. पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को छुट्टी दी गई है. भुवनेश्वर के स्थान पर तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया है. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने निजी कारणों से दूसरे टेस्ट से हट गए हैं. वह दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. भुवी अपनी शादी के चलते श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे और तीसरे टेस्ट से हट गए हैं. हालांकि भुवनेश्वर के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की वजह सबको पता थी. लेकिन धवन के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की वजह किसी को भी मालूम नही थी. अब धवन ने खुद इस वजह से पर्दा हटा दिया है. धवन ने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के चलते दूसरे टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लिया लिया था.
शिखर धवन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर अपने प्रशंसकों को बताया कि मेरी प्यारी बहन की शादी है. मेरी बहन को शादी की शुभकामनाएं. इस संदेश के साथ ही धवन के फैंस को समझ में आ गया कि उन्होंने भारतीय टीम से छुट्टी क्यों ली है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले टेस्ट के बाद रिलीज जारी करके बताया था कि भुवनेश्वर कुमार और धवन को 14 सदस्यीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार दोनों ने चयनकर्ताओं से व्यक्तिगत कारणों से इजाजत मांगी थी.
इससे पहले भी धवन पत्नी की तबियत खराब होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से हट गए थे. शिखर धवन के दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं होने के कारण नागपुर में होने वाले मैच में मुरली विजय का राहुल के साथ ओपनिंग पर उतर सकते हैं. ऑलराउंडर विजय शंकर को अगले टेस्ट में मौका भी मिल सकता है. अगर भारत को तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ती है तो उमेश यादव और शमी के साथ इशांत उतर सकते हैं. शंकर पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. शंकर तमिलनाडु की वनडे टीम के कप्तान हैं. वह 32 प्रथम श्रेणी मैचों में 1671 रन और 27 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: नागपुर टेस्ट से पहले श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने पिच को लेकर बोल दी ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…